राजनांदगांव

एसपी ने जवानों को कराया बलवा ड्रील का अभ्यास
17-Sep-2022 2:57 PM
एसपी ने जवानों को कराया बलवा ड्रील का अभ्यास

रक्षित आरक्षी केंद्र में हुआ आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर।
जिले में लगातार कानून व्यवस्था ड्यूटी के मद्देनजर कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के परिप्रेक्ष्य में 16 सितंबर को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की उपस्थिति में रक्षित आरक्षी केंद्र राजनंादगांव में पुलिस जवानों को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया।

इस दौरान पुलिस के जवानों को बलवा ड्रील से संबंधित अलग-अलग दायित्व सौंपकर उनको बलवा ड्रील में किए जाने वाले कार्रवाई का संपूर्ण अभ्यास कराया गया। जिसमें उपद्रव करने वाले  बलवाइयों को कानून व्यवस्था तोडऩे एवं बलवा न करने की समझाईश देते अश्रु गैस, केन पार्टी, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी के प्रयोग का अभ्यास कराया गया। जिसमें अलग-अलग पार्टियों की कार्रवाई एवं भूमिका के संबंध में संपूर्ण जानकारी देते अभ्यास कराया गया। बलवा ड्रील अभ्यास करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों  का उत्साहवर्धन करते और अच्छे से बलवा ड्रील का अभ्यास किए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया।  बलवा ड्रील के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी जवानों को ब्रीफ कर वीआईपी ड्यूटी, लॉ इन आर्डर ड्यूटी के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा कर अपने अनुभव को साझा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बलवा ड्रील अभ्यास के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय, डीएसपी नेहा वर्मा, रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव भूपेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news