बालोद

मुख्यमंत्री आगमन: कांग्रेस ने कहा होगा विकास, भाजपा ने कहा पिछड़ता बालोद देखे
17-Sep-2022 5:07 PM
मुख्यमंत्री आगमन: कांग्रेस ने कहा होगा विकास, भाजपा ने कहा पिछड़ता बालोद देखे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 सितंबर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय बालोद जिले के दौरे पर आ रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है, वहीं कांग्रेस द्वारा मीटिंग कर मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियां की जा रही है।
भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री को उन वंचित परिवारों से मिलना चाहिए जो आवास योजना के हितग्राही हैं और उन युवा बेरोजगारों से भी, जिनसे 25 सौ रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा सरकार ने किया था।
बालोद जिले के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के दौरे पर आ रहे हैं जिसको लेकर तैयारी चल रही है निश्चित ही मुख्यमंत्री जी आते हैं तो विकास कार्यों की सौगात देकर जाते हैं, उन्होंने जो कार्य बालोद के लिए किए हैं उनके परखने का भी समय है।

संवेदनशील है मुख्यमंत्री
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बेहद संवेदनशील है। कांग्रेस पार्टी के साथ जनता भी काफी उत्साहित है और हमें पूर्णत: विश्वास है कि मुख्यमंत्री जाएंगे तो कई सारी सौगाते बालोद जिले को देकर जाएंगे।
उन्होंने कहा बहुप्रतीक्षित आगमन का इंतजार था, दो बार उनका आगमन कैंसिल हुआ, इस बार अंतत: वे आ रहे हैं तो हम बेहद खुश हैं।

वंचित हितग्राहियों से मुख्यमंत्री को करना चाहिए भेंट
भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद आ रहे हैं और ये समय है भेंट मुलाकात का, असल मायनों में उन्हें भेंट मुलाकात करना चाहिए आवास योजना के उन हितग्राहियों से जिन्हें मुख्यमंत्री जी ने आवास से वंचित किया है। उन्हें देखना चाहिए बालोद जिले की बदहाल सडक़ें, जिस पर चलकर लोग परेशान हो चुके हैं।

युवा बेरोजगारों से मिले
भाजपाइयों का कहना है कि भेंट मुलाकात मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है तो उन्हें भेंट मुलाकात के जरिए उन युवा बेरोजगारों से भी भेंट करना चाहिए, जिन्हें उन्होंने 25 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता और लाखों नौकरियां देने का वादा किए थे, वह वादे धरे के धरे रह गए। मुख्यमंत्री जी का भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद स्वागत करती है और हम आग्रह करते हैं उनसे कि वे जरूर पिछड़े और शासन के सताए हुए लोगों से भेंट मुलाकात करें।

इन जगहों पर बनाए जा रहे हेलीपेड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर बालोद जिला में व्यापक तैयारियां जारी है। बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र बालोद गुंडरदेही और डौंडीलोहारा में प्रवास के दौरान 12 स्थानों पर हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, जिनमें बालोद  जगन्नाथपुर गुरुर  डौंडीलोहारा दुधली सुरसुली नर्मदा धाम कुसुमकसा दल्ली राजहरा गुंडरदेही विधानसभा के गुंडरदेही कचांदुर, हल्दी बेलोदी शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news