बलौदा बाजार

जिले के 39 परीक्षा केन्द्रों में होगी टीईटी
17-Sep-2022 6:37 PM
जिले के 39 परीक्षा केन्द्रों में होगी टीईटी

बलौदाबाजार, 17 सितम्बर। छत्तीसगढ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता टी.ई.टी. परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता टी.ई.टी. परीक्षा तिथि 18 सितंबर 2022 को दो पालियो में होना है। प्रथम पाली में कक्षा 01 से 05 तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा का समय पूर्वान्ह 09.30 बजे 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा 06 से 08 तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा का समय उपरान्त दोपहर 02:00 बजे से 04:45 बजे तक होना है। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 परीक्षा हेतु कुल 39 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।  जिसमें एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है। केन्द्र कमांक 30016 में पूर्व मे प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केन्द्र का पता सरस्वती शिशु मंदिर पलारी, जिला बलौदाबाजार था। उक्त परीक्षा केन्द्र के स्थान पर संशोधित पता  सरस्वती शिशु मंदिर बलौदाबाजार पढ़ा जावे।

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता टीईटी परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 12 हजार 14 एवं द्वितीय पाली में 10 हजार 5 सौ 88 परीक्षार्थी है।

 जिले में कुल परीक्षा में 22 हजार 6 सौ 2 परीक्षार्थियो होगे शामिल। जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन एवं नकल रोकथाम हेतु पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) एवं उडनदस्ता टीम का गठन किया है। सभी परीक्षा केन्द्रो में कोविड संव्यवहार जैसे- मास्क, सेनेटाईजर,दो गज दूरी का कडाई से पालन कराना अनिवार्य होगा। बनाएं गए परीक्षा केंद्रों में बलौदाबाजार के शासकीय दाऊ कल्याण कॉलेज, मिनी माता गर्ल्स कॉलेज,पंडित चक्रपाणि स्कूल,पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी स्कूल,गुरुकुल, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,आरकेजी, सरस्वती शिशु मंदिर, मिनीमाता कॉलेज,वर्धमान,सैक्रेड हार्ट,संस्कार हाईस्कूल,हाई स्कूल लवन,शासकीय हाईस्कूल रिसदा, लाहौद,पनगाव, अमेरा,रवान,कटगी,छेरकापुर, गोंडा, सकरी हाईस्कूल,डीएवी सकरी,अंबुजा रवान,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी,भाटापारा में पंचम दिवान गर्ल्स स्कूल,मल्टीपरस हाईस्कूल,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,नगर पालिका कन्या हाई स्कूल,शासकीय स्कूल रामसागर पारा,गरूकुल इंग्लिश मीडियम, पलारी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,शासकीय कालेज, कसडोल में डीआरएस पीजी कालेज, शिशु मंदिर, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीसीद,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news