कोण्डागांव

तेरापंथ युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर, विधायक, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और टीआई ने भी किया रक्तदान
17-Sep-2022 8:40 PM
तेरापंथ युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर, विधायक, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और टीआई ने भी किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 सितंबर।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58वें स्थापना दिवस के अवसर जैन समाज के द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, निरीक्षक विनोद साहू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। जहां विधायक व एसडीओपी ने स्वयं रक्तदान भी किया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में लगभग 60 से अधिक लोगों ने स्वस्फूर्त रक्तदान किया।

इस संबंध में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कानमल जैन ने बताया कि जैन श्री संघ के द्वारा समय समय पर जनसेवा से जुड़े कार्य किये जाते हैं। आज केशकाल अस्पताल में विश्वव्यापी रक्तदान शिविर लगाया गया है। ये रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है, और किसी की जान भी बच सकती है। इसलिए हमें जीवन मे कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।

विधायक संतराम नेताम ने कहा कि जैन समाज द्वारा शुरू किया गया यह रक्तदान शिविर मानवसेवा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। आज मंैने भी इस शिविर में शामिल होकर रक्तदान किया है, मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ। इससे पहले भी मैंने कई बार जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया है। इस आयोजन के लिए जैन समाज बधाई के पात्र हैं। और क्षेत्र के युवाओं को भी इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान जरूर करना चाहिए ताकि आपका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ जाए।

इस दौरान तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कानमल तातेड़, संरक्षक जसराज तातेड़, जैन श्री संघ के अध्यक्ष सुरेश कटारिया, युवक परिषद के अध्यक्ष लोकेश तातेड़, सचिव राकेश तातेड़, संयोजक धर्मेंद्र तातेड़, सह संयोजक राजकुमार तातेड़, सदस्यगण- मनीष तातेड़, सुनील तातेड़ व जैन समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news