कोण्डागांव

जगह-जगह पूजे गए देवशिल्पी विश्वकर्मा, कई आयोजन
17-Sep-2022 8:53 PM
जगह-जगह पूजे गए देवशिल्पी विश्वकर्मा, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 सितंबर।
लोक निर्माण विभाग कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई और विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर प्रभारी कार्यपालन अभियंता आरएन उसेंडी के माध्यम से पूजा-अर्चना करते हुए, प्रभारी कार्यपालन अभियंता ने कौशल में दक्षता का आशीर्वाद मांगा और वहीं मौके पर औजारों व वाहनों की पूजन की गई।

नगर के विद्युत विभाग में भी कार्यपालन अभियंता कार्यालय ने विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यपालन अभियंता एमके शुक्ला, सहायक कार्यपालन अभियंता रोहित मंडावी, जूनियर इंजीनियर बसंत कोड़पी, जूनियर इंजीनियर विकास कुमार ओंटी विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चना करते हुए नजर आए। अवसर पर पूजन के बाद हवन व प्रसाद आदि वितरण किया गया।

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा पूजन के बारे में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अश्वनी कुमार खेलवाड़ ने बताया, विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर छायाचित्र स्थापित की गई पूरे विधान से विश्वकर्मा जी की प्रतिमा का पूजन किया गया। तत्पश्चात कॉलेज के सभी  तकनीकी औजारों की यहां पूजा की गई। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी शिक्षकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

स्लोगन व खूबसूरत आकृतियों से रंगें दीवार
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन और खूबसूरत कलकृतियों के माध्यम से दीवारों को रंगने का कार्य किया जा रहा है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी योगेश सलूचा ने बताया, हिंदी पखवाड़ा व विश्वकर्मा जयंती के संयुक्त तत्वाधान में वालचित्र, हिंदी स्लोगन, चित्रकला इत्यादि कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत आज वालचित्र किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news