कोण्डागांव

स्वास्थ्य सचिव ने पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का किया निरीक्षण
17-Sep-2022 9:03 PM
स्वास्थ्य सचिव ने पीएचसी व  हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का किया निरीक्षण

कोण्डागांव, 17 सितंबर। स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर, संचालक स्वास्थ्य विभाग भीम सिंह व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान द्वारा बड़ेडोंगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ेडोंगर और आलोर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारों के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन करने हेतु विभाग द्वारा तैयार किए कार्ययोजना के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए, स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में इलाज कराने आए लोगों से चर्चा की जिसमें मरीजों द्वारा यहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में संतुष्टि व्यक्त की गई।

इसके पश्चात वे आलोर स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वच्छता व्यवस्थाओं और दवाइयों की व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, आर एच ओ और पूरे स्टाफ की सराहना की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मितानिन को बुलाकर उनके स्वास्थ्य किट की जांच करते हुए, दवाइयों की उपलब्धता व प्रशिक्षण के संबंध में मितानिन से जानकारी लेते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news