रायगढ़

एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में संदेश परख सांस्कृतिक प्रस्तुति
18-Sep-2022 3:40 PM
एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में संदेश परख सांस्कृतिक प्रस्तुति

रायगढ़, 18 सितंबर। 28 सीसी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के संयोजन में चल रहे एक भारत श्रेष्ठ भारत के 12 दिवसीय विशेष शिविर में सहभागी छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से परिचित कराने के लिए रायगढ़ के समाज कल्याण विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के संयोजन में रायगढ, तमनार एवं लैलूंगा विकासखंड के कलाकारों द्वारा 15 सितंबर गुरुवार को नगर पालिक निगम ऑडिटोरियम पंजरीप्लांट में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम के आयुक्त संबित शर्मा की उपस्थिति में की गई।

एवं विभागीय उच्चाधिकारी कैंप कमांडेंट कर्नल वी.मल्होत्रा, एड्जूडेंट संतोष रावत आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त अविनाश श्रीवास सहित छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लेफ्टिनेंट शारदा घोगरेे, मनोज षडंगी एवं  एनसीसी ऑफिसर स्टाफ तथा शिविर प्रतिभागियों की भव्य उपस्थिति रही।

संस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता व्याख्याता राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने करते हुए सौरभ श्याम संगीत सृजन केन्द्र रायगढ़ बोईरदादर के कलाकारों को आमंत्रित किया जिसमें उग्रसेन पटेल के निर्देशन में पर्ल मोटवानी, कुमारी मेघा अग्रवाल, पूर्वा डनसेना, मीनाक्षी शर्मा, हनी डनसेना , प्रणव अग्रवाल, सम्यक अग्रवाल के समवेत स्वर में स्वागत गीत के पश्चात प्रेरणा गीत की प्रस्तुति दी गई।
गीत संगीत के प्रस्तुति क्रम में समाज कल्याण विभाग से कला पथक कलाकारों के संगीत संयोजन में भोजराम पटेल द्वारा नौजवानों के लिए प्रेरक गीत - हम मतवाले हिम्मत वाले .. मंजिल से टकरा रहे .. की प्रस्तुति के साथ कृष्णा शोभा नृत्य रंगमंच बोईरदादर द्वारा  छत्तीसगढ़ के उत्तर पूर्वी अंचल में आदिवासियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले लोकनृत्य श्सैलाश् की प्रस्तुति विश्वजीत साहू एवं कृष्ण  साव के निर्देशन मे प्रस्तुत की गई जिसमें कु.मुस्कान, प्राची, सोनल, हिमानी, संस्कृति, पूजा, राखी, सुदीक्षा, शिवानी एवं अविनाश की सहभागिता रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news