राजनांदगांव

महापौर की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित
18-Sep-2022 3:56 PM
महापौर की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 सितंबर।
शासन के निर्देश छग  अनाधिकृत विकास नियमितिकरण (संशोधन) अधिनियम 2022 के अनुसार एवं कलेक्टर तथा अध्यक्ष जिला नियमितिकरण समिति के निर्देशानुसार छग  अनाधिकृत विकास नियमितिकरण (संशोधन) अधिनियम/नियम 2022 के प्रावधानों के क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे से निगम सभागृह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित किया गया।

कार्यशाला में निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके  रामटेके सहित विनय झा, गणेश पवार, सिद्धार्थ डोंगरे, अमीन हुड्डा, सुनिता फडऩवीस,  महेश साहू, गगन आईच, मामराज अग्रवाल, झम्मन देवांगन, प्रभात गुप्ता उपस्थित थे। कार्यशाला में उक्त अधिनियम/नियम की जानकारी सूर्यभान ठाकुर उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया।

कार्यशाला के अंत में महापौर हेमा देशमुख ने छत्तीसगढ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण विधेयक 2022 लाने के लिए  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि प्रावधानों का क्रियान्वयन आम नागरिकों में प्रचार-प्रसार कर प्राथमिकता देते बिना किसी विलंब के प्रकरणों का निराकरण करेंगे, ताकि जनता को आसानी से शासन की योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में नगर निगम के तकनीकि अधिकारी, इंजीनियर, वास्तुविद, कालोनाईजर, बिल्डर्स आदि उपस्थित थे।
----------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news