राजनांदगांव

विधायक छन्नी के प्रयास से बेलरगोंदी स्कूल भवन के लिए मिली स्वीकृति
18-Sep-2022 3:57 PM
विधायक छन्नी के प्रयास से बेलरगोंदी स्कूल भवन के लिए मिली स्वीकृति

राजनांदगांव, 18 सितंबर। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के प्रयास से विधानसभा के बेलरगोंदी हाईस्कूल भवन के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गई है। स्कूल भवन के लिए शासन ने 75.23 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।  इससे जल्द ही बेलरगोंदी में स्कूल भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा।

बेलरगोंदी में हाईस्कूल के लिए भवन का अभाव था। जिससे विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कुछ समय पहले विधायक छन्नी चंदू साहू बेलरगोंदी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी, जहां ग्रामीणों ने एक स्वर में स्कूल के लिए भवन की मांग की थी। विधायक छन्नी चंदू साहू ने तब ग्रामीणों को आश्वस्त करते राज्य सरकार से मांग उठाने की बात कही थी। गांव में स्कूल भवन की अति आवश्कता को देखते विधायक ने स्कूल भवन की मांग पिछले विधानसभा में उठाई थी, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लेते बेलरगोंदी हाईस्कूल भवन के लिए बजट 2022-23 में स्कूल भवन के लिए 75.23 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

भवन के लिए राशि स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने विधायक छन्नी चंदू साहू से मिलकर उनका आभार जताया।
ग्रामीणों ने विधायक को इसके लिए सम्मानित भी किया। इस दौरान महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा, जनपद सदस्य हेमलता बंजारे, रामकुमार चंद्रवंशी, लेखचंद वर्मा, वीरेंद्र सोनी, प्रीतम साहू, लोकेश साहू, आसू वर्मा, मंथीर साहू, पंचू कंवर, महेश साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर उन्हें सम्मानित करते आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news