रायगढ़

एक दर्जन से भी अधिक हाथियों का दल पहुंचा गांव
18-Sep-2022 4:08 PM
एक दर्जन से भी अधिक हाथियों का दल पहुंचा गांव

50 एकड़ फसलों को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 सितंबर
। रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण- किसान परेशान हो रहे हंै। मामला बजरमुड़ा गांव का है जहां बीते 10 दिनों से दर्जन भर हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जो करीबन 25 से 30 किसानों का 50 एकड़ फसल बर्बाद कर चुका है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हाथियों का झुंड गांव के समीप ही पहुंच गया, जिसको लेकर गांव में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते 10 दिनों से हाथी दल गांव के किसानों की फसल को लगातार चौपट कर रही है, लेकिन वन विभाग मौन है।

क्षेत्रीय बीडीसी जागेश सिंह बताते हैं कि जब आज उन्होंने हाथी आने बात को लेकर तमनार रेंजर को अवगत कराया तो उन्होंने स्टाफ न होने की बात कही। वही अब ग्रामीण सहमे हुए है कि हाथी गांव में प्रवेश न कर जाए इस बात को लेकर है, भय का माहौल बना हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news