राजनांदगांव

बिजली दरों की बेतहाशा वृद्धि का जनता जवाब देगी- पारख
18-Sep-2022 4:09 PM
बिजली दरों की बेतहाशा वृद्धि का जनता जवाब देगी- पारख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हालिया बयान बिजली बिल के रेट और बढ़ेंगे पर करारा जवाब देते कहा कि सरकार गठन के समय में भूपेश सरकार ने बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था, परंतु आज तीन बार रेट बढ़ाने के बाद वर्तमान में 32 पैसे की प्रति यूनिट वृद्धि की गई है।

श्री पारख ने कहा कि आज बिजली के रेट पूर्व में प्रचलित मूल्य के बराबर आ पहुंचे हैं। बिजली के रेट 75 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नैतिकता का एहसास नहीं है और वह यह कह रहे हैं कि कोयला बाहर से मंगाने के कारण बिजली बनाना महंगा पड़ रहा है। यह उनकी जनता के प्रति लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है।

श्री पारख  ने कहा कि जनता सब जानती है और समय आने पर अपने किए गए वायदों से मुकरने के कारण भूपेश सरकार को जनता करारा जवाब देगी।  चुनाव के समय में जितनी भी घोषणाएं की गई हैं, उन पर भूपेश सरकार फेलवर साबित हुई हैं, इसलिए कथनी और करनी में अंतर साफ  देखा जा सकता है।

श्री पारख ने महंगाई पर भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते नसीहत दी कि हर विषय को केंद्र पर दोष देने के अलावा भूपेश सरकार को कुछ नहीं आता, इसलिए जब बात विपरीत होती है तो वह केंद्र की ओर इशारा करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news