बिलासपुर

कोनचरा में भागवत कथा
18-Sep-2022 4:39 PM
कोनचरा में भागवत कथा

करगीरोड (कोटा),  18 सितंबर।  श्रीमद भागवत महापुराण कथा का संगीतमय भव्य आयोजन कोनचरा में प्रारंभ हुआ है। 16 सितंबर से 23 सितंबर तक संगीतमय कथा का आयोजन हो रहा है जिसमें कथावाचक पं. दशरथ नंदन जी महाराज (बनारस वाले)के मुखारविंद से श्रोतागण इस भव्य आयोजन का रसपान कर रहे है।

श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।
प्रथम दिवस में पं. दशरथ नंदन जी महाराज नें श्रीमद भागवत महात्म्य कथा का महत्व बताते हुए कथा प्रारंं भ की द्वितीय दिवस की कथा में पंडितजी ने बताया कि भगवान की कथा में किसी भी प्रकार से व्यवधान  डालने का प्रयास नही करना चाहिए क्योकि भगवान की कथा का स्थान साक्षात तीर्थस्थान होता है । प्रेम अमर है भगवान भी भक्त के भाव से  हार जाते हैं।  कथा का बड़े ही भक्तिभाव व उत्साह के साथ उपस्थित भक्तो नें आनंद के साथ इस विशाल आयोजन का लाभ उठाया।
श्रीमद भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन कोनचरा के प्रतिष्ठित परिवार, सुखरानी देवी, विष्णु प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता के द्वारा  किया जा रहा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news