बलौदा बाजार

अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को अदानी ने किया अधिग्रहित
18-Sep-2022 4:46 PM
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को अदानी ने किया अधिग्रहित

रवान स्थित सीमेंट कंपनी अब तक 4 उद्योगपतियों के हाथों में गई

बलौदाबाजार, 18 सितंबर। जिले का सबसे पुराना सीमेंट संयंत्र ग्राम रवान में स्थित है, जहां वर्तमान में स्थित अंबुजा सीमेंट लिमिटेड का  अधिग्रहण उद्योगपति अदाणी ने  कर लिया।
ज्ञात हो कि दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी ग्रुप है जानकारी के अनुसार एसीसी लिमिटेड का भी अधिग्रहण अदाणी परिवार ने कर लिया है
इस लेनदेन में सेबी के नियमों के अनुसार दोनों संस्थाओं में अंबुजा और एसीसी में हो होल्सिम की हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है अंबुजा सीमेंट और एसएससी के लिये होल्सिम की हिस्सेदारी और खुली पेशकश का मूल्य 6.50 अरब डॉलर है जो इसे अदाणी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण बताता है। बताया गया है कि यह इंफ्रास्ट्रक्चर तथा मैटेरियल्स स्पेस में भारत का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण में विलय सौदा है।

अंबुजा सीमेंट लिमिटेड की अदाणी द्वारा अधिग्रहण करने की जानकारी 17 सितंबर को रवान स्थित अंबुजा सीमेंट सभागार कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में की गई, जहां अदाणी ग्रुप से गौतम अदाणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू भी होने की जानकारी मिली है। अंबुजा सीमेंट अधिग्रहण को लेकर नगर में अनेकों प्रकार की चर्चाएं व्याप्त है। मोदी सीमेंट संयंत्र खुलने से अंचल के लोगों में काफी खुशियां व्यक्त हुई स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला।

पश्चात 1998 में मोदी सीमेंट को अंबुजा सीमेंट ने खरीद लिया महज 16 वर्ष के अंतराल में यहां होल्सिम कंपनी ने ले ली देखते-देखते 8 वर्ष के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी के अदाणी परिवार ने इस कंपनी को अधिग्रहण कर लिया।

ज्ञात हो कि मोदी सीमेंट के 20 वर्ष के कार्यकाल में व्यवसाय से लेकर रोजगार तक क्षेत्रीय लोगों को प्राथमिकता मिली पश्चात जैसे कंपनियां बदलती गई वैसे-वैसे स्थानीय लोगों का रोजगार एवं व्यवसाय प्रभावित होते गया पर देखना है कि यह कंपनी अदाणी ग्रुप के हाथ में आने के बाद क्या परिवर्तन होता है

कंपनी के जारी बयान के अनुसार अदाणी की अंबुजा सीमेंट में 63.15 फीसदी और एसीसी में 56.69 फीसदी की हिस्सेदारी होगी जिसमें से 50.05 फीसदी अंबुजा सीमेंट के माध्यम से है इन दोनों कंपनियों का संयुक्त बाजार पुंजीकरण आज की तारीख में 19 अरब डॉलर है और इनके साथ ही अदाणी अब 67.5 एमटीपीए उत्पादन क्षमता के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता बन गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news