राजनांदगांव

टीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा में 25 फीसदी गैरहाजिर
18-Sep-2022 4:52 PM
टीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा में 25 फीसदी गैरहाजिर

सेल फोन व इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर रोक, कोरोना प्रोटोकॉल का किया पालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 सितंबर।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी22) की प्रथम पाली की परीक्षा में 25 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह निर्धारित समय 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क व प्रवेश संबंधित दस्तावेज की जांच करानी पड़ी। इसके अलावा मोबाइल फोन या अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंधित किया गया। वहीं परीक्षार्थियों को प्रवेश के दौरान प्रवेश पत्र एवं पहचान के लिए मूल आईडी की जांच करानी पड़ी। प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 24 हजार 876  परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें  18 हजार 125 विद्यार्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं 6751 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह  प्रथम पाली की परीक्षा में 25 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी22) का आयोजन दो पालियों में किया गया। इसके लिए प्रथम पाली में कक्षा पहली से पांचवीं तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा पूर्वान्ह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा 6वीं से 8वीं तक अध्यापन के लिए परीक्षा राजनांदगांव के 85 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित होगी।

मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए अनुविभाग राजनांदगांव में 62, अनुविभाग डोंगरगढ़ में 12 एवं अनुविभाग डोंगरगांव में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी22) में जिले में प्रथम पाली में 24 हजार 876 एवं द्वितीय पाली में 22 हजार 429 परीक्षार्थियों के बैठक व्यवस्था रखी गई थी। राजनांदगांव शिक्षक पात्रता परीक्षा समन्वयक व दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 24 हजार 876 परीक्षार्थियों के शामिल होना था। जिसमें 18 हजार 125 परीक्षार्थी शामिल हुए और 6751 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह लगभग 25 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षाओं के लिए 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news