राजनांदगांव

संसदीय सचिव ने की विश्वकर्मा की पूजा
18-Sep-2022 7:12 PM
संसदीय सचिव ने की विश्वकर्मा की पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नांदघाट, 18 सितंबर। क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने निर्माण व सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ग्राम अमोरा, बदनारा व मऊ में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का पूजन-वंदन किया व क्षेत्र के कल्याण की कामना की।

उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति का हाल जाना व विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने का आह्वान किया। राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में उसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अमोरा के ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने स्ट्रीट लाइट हेतु 6.5 लाख,बदनारा में मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 1 लाख,आयोजन समिति को 20 हजार,मऊ में रंगमच के छत के लिए 1 लाख व अन्य कार्य के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

विधायक बंजारे के साथ उक्त अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू राजपूत समाज के ब्लॉक अध्यक्ष रामबिहारी राजपूत, मंडी सदस्य शिव बंजारे, द्वारिका सोनवानी, संतोष बंजारे, सरपंच छेदी लाल साहू, लवकुमार वर्मा, युवा नेता प्रिंस डेहरे, आशीष राजपूत सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news