कवर्धा

रेंगाखार थाने में विश्वकर्मा की पूजा
18-Sep-2022 7:22 PM
रेंगाखार थाने में विश्वकर्मा की पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 18 सितंबर। विकासखंड के सुदूर वनांचल के रेंगा खार जंगल थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने की। इसके बाद थाना स्टाफ के साथ बैठक ली।

बैठक में उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश से थाना स्टाफ को अवगत कराया गया। इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी श्री राठौर ने बताया कि थाना के विभिन्न गतिविधियों को लेकर नक्सल संबंधी जानकारियों व संपर्क सूचना तथा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने की बात थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ से कही ।उन्होंने बताया कि खेलकूद के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ाव के साथ अन्य गतिविधियों से सामुदायिक पुलिसिंग पर बल दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे फोर्स एकेडमी में गांव के युवक-युवतियों को जोडक़र खेल के माध्यम से भी गांव वालों से सतत संपर्क बनाए रखना है। इसके अलावा उन्होंने एसपी कार्यालय से मिले क्राइम मीटिंग के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए इसके फॉलो करने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी में स्टाफ से थाना रेंगाखार जंगल के पेंडिंग कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने का निर्देश देते हुए अन्य सभी विभागीय आवश्यक दिशा निर्देशों के विषय में स्टाफ को अवगत कराया बैठक में एसआई विश्राम सिंह, एएसआई बलदाऊ सिन्हा ,प्रधान आरक्षक कोमल मेरावी, मनीराम खुसरो ,आरक्षक दिनेश धुर्वे, बृजलाल मरकाम, कृपाल मरकाम ,बीरबल यादव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news