बालोद

टाउनशिप व माइंस से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा
18-Sep-2022 7:25 PM
टाउनशिप व माइंस से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 18 सितंबर। राजहरा माइंस ऑफिस में मुख्य महाप्रबंधक के सभागार में टाउनशिप तथा माइंस से जुड़ी समस्याओं पर मुख्य महाप्रबंधक समीर स्वरूप तथा संयुक्त खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई। यूनियन प्रतिनिधियों ने अनेक समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

सचिव कमलजीत सिंह मान ने कहा कि देखा जा रहा है कि काफी लंबे समय से टाउनशिप से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में नगर प्रशासन विभाग द्वारा लगातार लापरवाही और अनदेखी की जा रही है। टाउनशिप के क्वार्टर की समस्या की शिकायत दर्ज करने के बावजूद कर्मचारियों के क्वार्टर में उचित मरम्मत नहीं की जा रही है।

क्वार्टर की खराब खिडक़ी, दरवाजे, फ्लोरिंग का काम, रूफ लीकेज की समस्या, कोर्टयार्ड के रिपेयरिंग की समस्या, टार फेल्टिंग का कार्य शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समय पर ठीक नहीं करवाया जाता है, बल्कि समस्याओं को अटेंड करने में लंबी लंबी वेटिंग लगी होती है, जो कि कभी कम ही नहीं होती। टाउनशिप के अंदर जगह-जगह गाजर घास व घनी झाडिय़ां हो गए हैं, बैक लाइन क्लीनिंग का कार्य नहीं हो रहा है जिसके कारण गंदगी है, सडक़ों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, इन समस्त समस्याओं से कर्मचारी पस्त व निराश हो चुके हैं।

प्रतिनिधियों ने कहा कि टाउनशिप से संबंधित समस्याओं खिडक़ी दरवाजे, फ्लोरिंग की मरम्मत, सीपेज की मरम्मत, सडक़ों के गड्ढे, कोर्टयार्ड की मरम्मत, सीवरेज लाइन की सफाई आदि कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाए। टाउनशिप की सडक़ों पर गाय-भैंसों की समस्या ऐसी है, जिससे हम सबका हमेशा सामना होता रहता है। इन पशुओं के सडक़ में जमघट के कारण कई बार घातक दुर्घटनाएं घटित हुई हैं, इन पशुओं के नियंत्रण के लिए स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।

मुख्य महाप्रबंधक  समीर स्वरूप ने प्रतिनिधियों की तमाम बातें ध्यानपूर्वक सुनी तथा कहा कि ये समस्याएं कर्मचारियों से सीधी जुड़ी हुई समस्याएं है, जिनका निदान होना सचमुच आवश्यक है। इन समस्याओं को बहुत दिनों से महसूस किया जा रहा था, और इनका समाधान हमारी प्राथमिकता में निश्चित तौर पर सबसे ऊपर रहेगा, क्वार्टरों में मरम्मत आदि के लिए आवश्यक राशि का प्रावधान हो चुका है, अत: अब इनके निदान में कोई रुकावट नहीं है। यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए समस्त समस्याओं पर तत्काल सकारात्मक कदम उठाया जाएगा।मुख्य महाप्रबंधक साहब की इस सकारात्मक घोषणा पर समस्त प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की।

इस चर्चा में सचिव कमलजीत सिंह मान, दान सिंह चंद्राकर, तोरण लाल साहू, आर.पी. बरेठ, राजेश कुमार साहू, कुलदीप सिंह, मोतीलाल जॉर्ज, श्रीनिवास, सोमित साहू, गुरमीत सिंह, विष्णु राम साहू, धनराज साहू, ओ.पी. शर्मा, जीवन लाल साहू, दिलीप सुखदेव, आर पी सिंग, रामपाल, डी एल सोनवानी, नरेन्द्र जनबंधु, पी एस भंडारी, देवेंद्र उईके, हीरेंद्र कुमार साव, शमसुद्दीन अंसारी, हंस कुमार, वाई एल देशमुख, संजय जैन, प्रवीण शर्मा, श्याम सुंदर, कांता राव, कोमल निर्मलकर, नरोत्तम तारम, मल्लू राम साहू, सुनील सिंग, तेजराम साहू, विजय देशमुख, मोहन मारकंडे, संतु राम, पवन गंगबोइर, अरुण यादव, धनुष ठाकुर, बाबूलाल बामलिया आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news