सूरजपुर

शिविर में 51 ने किया रक्तदान
18-Sep-2022 7:51 PM
शिविर में 51 ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,18 सितंबर।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58 वें स्थापना दिवस पर जैन समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सभी वर्ग के 51 महिला पुरुषों ने रक्तदान किया। इसी दिन जैन समाज द्वारा देशभर में दो हजार से ज्यादा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने समाज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त का अन्य कोई विकल्प नहीं है, इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। यही कारण है कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। यह दान धर्म, जाति संप्रदाय से ऊपर है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति के लिए इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता, क्योंकि उससे दिए गए रक्त से किसी ना किसी के परिवार को नया जीवनदान मिलता है। रक्तदान करने से रक्तदाता का स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि दान का महत्व ही सर्वोपरि होता है। ऐसे आयोजन हमेशा आयोजित होते रहने चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने समाज के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान करने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। आपका रक्त जरूरतमंद को जीवन दान देता है। आपके रक्त से किसी परिवार को खुशी मिलती है। रक्तदान ही ईश्वर की सबसे सच्ची सेवा है।

जिले के सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए रक्तदाता को रक्तदान से होने वाले फायदे पर प्रकाश डाला। आपका दिया गया रक्त किसी के परिवार की खुशहाली का कारण बनता है। रक्तदान करने से मनुष्य हमेशा स्वस्थ रहता है।

इसके साथ ही अतिथि के रूप में मौजूद अग्रवाल सभा के संरक्षक कांग्रेस नेता सुभाष गोयल समेत अग्रवाल सभा के प्रदेश संरक्षक भाजपा नेता चरणसिंह अग्रवाल एवं अध्यक्ष सतपाल तायल ने भी जैन समाज के इस कार्य की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजपुर रामकृष्ण साहू समेत क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना, सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह, शिवानी महिला मंडल अध्यक्ष आभा सक्सैना, अग्रवाल सभा के सुभाष गोयल, चरणसिंह अग्रवाल, सतपाल तायल, खजान चंद जिंदल ने दीप प्रज्वलन करने के पश्चात फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। जिसमें सभी वर्ग के 51 महिला पुरुषों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रमेन्द्र सिंह, दुर्गाशंकर दीक्षित, राजू सिंह, अनुपम फिलीप, दिप्ति स्वाई, गंगा रवि, जाकेश राजवाड़े, विनय यादव आदि की टीम सक्रिय रही।

उपवास के बाद भी रक्तदान-
इस दौरान जीवतिया त्यौहार पर निर्जला उपवास रहने के बाद भी शांतिनगर निवासी श्री मति अन्नू शर्मा ने रक्तदान किया। इनके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव, पार्षद रवि शंकर बउआ, युवा व्यव यी अशोक जिंदल, चंद्रेश जिंदल, रमेश मित्तल, जतिन तायल, मधु तायल व जैन समाज की मधु जैन, कुसुम जैन, गुलनार जैन, सुनील जैन, राजेश जैन, राजकुमार जैन, प्रियेश जैन आदि ने रक्तदान किया।

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी-
शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को आयोजन समिति द्वारा अतिथियों के माध्यम से शासकीय एवं समाज का प्रमाण पत्र भेंट कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण-
वर्तमान समय की मांग एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। वही पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक करने का संकल्प भी लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news