बीजापुर

सीआरपीएफ के लिए सब्जी ले जा रही गाड़ी को नक्सलियों ने फूंका
18-Sep-2022 8:28 PM
सीआरपीएफ के लिए सब्जी ले जा रही गाड़ी को नक्सलियों ने फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 18 सितंबर। नक्सलियों ने स्टेट हाईवे में सुरक्षा बलों के लिए सब्जी ले कर जा रही वाहन में आग लगा दी है। इस दौरान नक्सलियों ने ड्राइवर का मोबाइल भी लूट लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सारकेगुड़ा सीआरपीएफ कैंप से 2 किलोमीटर दूर स्टेट हाइवे पर सशस्त्र नक्सलियों ने पिकअप को आग लगा दी। इस वाहन में मोक्कुर सीआरपीएफ कैंप के लिए सब्जियां भेजी जा रही थी।

दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब 10 से 15 नक्सलियों ने सब्जी से भरे वाहन को रोका। उसके वाहन चालक  से मोबाइल फोन छीन कर मारपीट की। फिर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 18 एच 0803 में आग लगा दी। वाहन चालक के अनुसार उसके साथ मारपीट कर नक्सलियों ने उसके आंखों को गमछे से बांध दिया था। आग लगाने से पहले कुछ सब्जियों की बोरी नक्सली उतार लिए थे। वाहन बीजापुर के सब्जी विक्रेता की बताई जा रही है।

बीजापुर एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि सब्जी ले जाते वाहन में आगजनी हुई है तथा लूट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। सब्जियों को सडक़ पर बिखेर दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news