कोण्डागांव

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए मरकाम
18-Sep-2022 8:54 PM
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए मरकाम

कोण्डागांव, 18 सितंबर। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम एक दिवसीय विधानसभा दौरे के बीच ग्राम पंचायत मोहलई पहुंच सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया। वहीं अपने पुराने अंदाज में बच्चों से सवाल जवाब भी किया। सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को इनाम स्वरूप एक-एक डायरी भेंट की।

मुनगापदर में सर्व आदिवासी समाज उपखण्ड मुनगापदर द्वारा आयोजित गाँयता जोहार कार्यक्रम में शामिल हुए जहां पर समाजजनों ने महुआ फूल से बने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम मे सामाजिक जनों द्वारा सामाजिक भवन की मांग किये जाने पर विधायक मोहन मरकाम ने त्वरित रूप से 7 लाख रुपए राशि भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की।

कोण्डागांव ऑडिटोरियम मे आयोजित स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम मे उपस्थित युवा युवतियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कोण्डागांव जनपद पंचायत परिसर में 10 लाख की लागत से बन रहे, भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

माकड़ी ब्लॉक के मारागांव में गांयता जोहारनी कार्यक्रम में शामिल होकर सामाजिक जनों से भेंट मुलाक़ात की व उपस्थित जनों को संबोधित करते अपनी संस्कृति परम्परा को बनाये रखने की बात कही। ग्राम पंचायत मसोरा मे अंदकुरी गांडा समाज द्वारा जिला स्तरीय नवाखाई मिलन समारोह आयोजित किया गया था। जहां पर बतौर मुख्य अतिथि पीसीसी अध्यक्ष सह विधायक मोहन मरकाम आमंत्रित थे। अतिथियों को पहुंचे देख परम्परागत गांडा बाजा के धुन मे स्वागत करते कार्यक्रम स्थल की ओर लेकर आए, जहां पर सामाजिक जनों ने समाज के इतिहास और कार्य को अपनी संस्कृति को सभा में उपस्थित जनों के बीच बताया कि, किस तरह हम आदिकाल से इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news