बस्तर

ठगी के दो मामले, झारखण्ड से तीन गिरफ्तार
18-Sep-2022 9:03 PM
 ठगी के दो मामले, झारखण्ड से तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  18 सितंबर।
दो अलग-अलग मामले जिसमें फ्लिपकार्ट में सामान वापसी का झांसा देकर एवं क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण करने के नाम पर ठगी करने वाले 2 अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  आरोपियों से 15 मोबाईल, सिम कार्ड-10, एटीएम कार्ड -6 एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज जब्त किए गए।

फ्लिपकार्ट में सामान वापसी के लिए कस्टमर केयर बनकर ठगी
पुलिस के अनुसार अक्टूबर 2021 के दौरान मामले के प्रार्थिया रूपमती दास निवासी जगदलपुर जो फ्लिपकार्ट से सामान मंगायी थी जिसे वापस करने हेतु गुगल सर्च इंजन से फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त कर उक्त नंबर से सम्पर्क कर अपना ऑनलाइन खरीदे हुए सामान को वापस करने हेतु अवगत करायी थी। जिस पर आरोपी के द्वारा सम्पर्क कर रकम वापसी हेतु  ‘‘एनी डेस्क’’ ऐप डाउनलोड करने बोला गया जब प्रार्थिया के द्वारा ‘‘एनी डेस्क’’ ऐप डाउनलोड करने के पश्चात् मोबाईल बैकिंग के माध्यम से 539 रूपये ट्रांसफर करने बोला गया ट्रांसफर करने के तत्काल बाद प्रार्थिया के खाते से अलग-अगल किश्तों में कुल 99,999/-रूपये आरोपी द्वारा राशि आहरित कर ठगी किया गया था।

ठगी के संबंध में प्रार्थिया  रूपमती दास के रिपोर्ट पर संबंधित कॉलर मोबाईल धारक के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 420  66(डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान के मामले में आरोपियो के बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी (जिला देवघर) झारखण्ड में मिलने पर, निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर झारखण्ड रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा जिला देवघर झारखण्ड सें संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होंने अपना-अपना नाम सोहराब अंसारी एवं बदरुद्दीन अंसारी दोनों निवासी जिला जिला देवघर झारखण्ड का होना बताए।

आरोपियों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा प्रार्थिया कु. रूपमती दास को मोबाईल फोन के माध्यम से स्वयं को फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर बनकर राशि वापसी के नाम पर 99,999/-रूपये की ठगी करना स्वीकार किए दोनों आरोपियों को झारखण्ड से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है। जिन्हे रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।  
 
क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण के नाम पर ठगी
अगस्त 2022 में प्रार्थी प्रतीक गुप्ता निवासी बस्तर जो एसबीआई का क्रेडिट कार्ड धारक है जिसे अज्ञात आरोपी द्वारा अपने आप को एसबीआई का अधिकारी होना बताकर मोबाईल फोन के माध्यम से कॉल करके प्रार्थी को उसके के्रडिट कार्ड वैधता समाप्त होने की बात कहते हुए के्रडिट कार्ड को नवीनीकरण करने हेतु मोबाईल में आये हुए ओटीपी की जानकारी मांगा गया। प्रार्थी के द्वारा अपना ओ.टी.पी. बताने पर प्राथी के बैंक खाते से 96710/-रूपये आरोपी द्वारा राशि आहरित कर ठगी किया गया था।

ठगी के संबंध में प्रार्थी को ज्ञात होने पर प्रार्थी प्रतीक गुप्ता के रिपोर्ट पर संबंधित कॉलर मोबाईल धारक के विरूे थाना बस्तर में धारा 420 भादवि0 66(डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

आरोपियों के बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी (जिला देवघर) झारखण्ड में मिलने पर, निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर झारखण्ड रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा जिला देवघर झारखण्ड सें संदेह के आधार पर 1 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम रवि कुमार यादव  निवासी जिला  देवघर झारखण्ड का होना बताए। जिससे पूछताछ करने पर करने पर इनके द्वारा प्रार्थी प्रतीक गुप्ता को मोबाईल फोन के माध्यम से स्वंय को एसबीआई का अधिकारी होना बताकर क्रेडिट कार्ड की वैधता समाप्त होना कहकर संबंधित का बैंक डिटेल प्राप्त एवं ओ.टी.पी. प्राप्त 96,710/-रूपये की ठगी करना स्वीकार किए। आरोपी को झारखण्ड से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है। जिसे रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।   

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news