बलौदा बाजार

पुलिस अफसर बन दो युवकों का अपहरण, डॉक्टर सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
18-Sep-2022 9:35 PM
पुलिस अफसर बन दो युवकों का अपहरण, डॉक्टर सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

अपहृत 2 में एक मिला, एक की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 सितंबर। लवन पुलिस चौकी के गांव से दो युवकों को फर्जी सब इंस्पेक्टर अधिकारी बनकर जया हॉस्पिटल संडी के संचालक नारायण साहू द्वारा खुद के एंबुलेंस में अपने दो स्टॉफ व अन्य सहयोगी सहित 7 लोगों के द्वारा अपहरण किया गया था। शिकायत के बाद लवन पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अपहरण किए गए दो युवकों में से एक युवक अभी भी लापता है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार कारी गांव की भारती साहू के घर 16 सितम्बर की रात्रि 1.30 बजे एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 22 डब्लू 0531 में अज्ञात व्यक्ति आकर दरवाजा खोलने के लिए बोला। दरवाजा खोली तो उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि मैं पुलिस सब इंस्पेक्टर हॅू मेरे साथ ये सभी मेरे स्टाफ है। तुम्हारा लडक़ा यशवंत साहू को बुलाओ, जिसके बाद पीडि़ता ने अपने लडक़े को घर से बुलाया। जिसके बाद उन्होंने लडक़े को अभद्रता पूर्वक गाली गलौज देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। बड़ा लडक़ा मनोज के द्वारा मना करने पर उसके साथ भी मारपीट किया गया।

दोनों को खींचकर जबरदस्ती अपने साथ एम्बुलेंस में बैठाया और बोला कि एक लडक़ी पलारी थाने से भागी है। जिसके संबंध में दोनो को थाने ले जा रहे हैं, कहते हुए यशवंत साहू और मनोज को एम्बुलेंस में जबरदस्ती पूर्वक किडनैप करके ले गए। जिसके कुछ समय बाद पीडि़ता ने पलारी थाने में जाकर पूछताछ की तो पलारी थाने वाले बताया कि यहा किसी भी व्यक्ति को पूछताछ के लिए नहीं लाया गया है। अगले दिन सुबह 7 बजे यशवंत साहू अपने मोबाईल से  अपने चाचा गजानंद साहू के नम्बर पर सम्पर्क किया।

 उनके द्वारा बताया कि डोंगरगढ़ लेकर आ गए हैं। रायपुर रेल्वे स्टेशन से बोलेरो वाहन में बैठाकर डीजल डलवाने की मांग कर रहे हैं। जिसके पश्चात फोन पे के माध्यम 5 हजार रूपये फोन पे किया। पीडि़ता के बड़ा लडक़ा मनोज साहू ने अपनी मां को बताया कि हमारे साथ बहुत मारपीट कर रहे हैं। मुझे हसौद थाना लेकर जा रहे हैं और यशवंत को कुम्हारी (रायपुर ) में उतार दिये है। जिसके पश्चात पीडि़ता ने अपने देवर गजानंद साहू व अश्वनी साहू को हसौद थाना बिलासपुर भेजी, जहां मनोज साहू हसौद थाना में मिला।

हसौद पुलिस थाने में पूछताछ में जानकारी मिली कि पुलिस थाने वाले किसी को नहीं लाये है, तब पीडि़ता को पता चला कि फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर दोनों लडक़ों को  एम्बुलेंस में बिठाकर अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा अपहरण करके ले गये हंै। पीडि़ता का छोटा लडक़ा यशवंत साहू अभी तक वापस नहीं आया है।

पीडि़ता के बड़ा लडक़ा मनोज साहू ने घर पहुंचने के बाद बताया कि चार लोगों के अलावा चंदन कर्ष, प्यारे लाल साहू, वंशी प्रसाद भी थे, जो पीडि़ता के लडक़ों के साथ मारपीट किये है। लवन पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करके पूछताछ की।

 आरोपियों ने बताया कि नारायण साहू (36 वर्ष) चिस्दा सब इन्स्पेक्टर बना था। कृतिवास उर्फ कृष्णा चौधरी (29 वर्ष) सण्डी एमबीबीएस डॉक्टर है। अमित कुमार रात्रे (29 वर्ष) टुण्डरी बिलाईगढ़ भी डॉक्टर है। सुनील कुमार टण्डन (33) लुटूडीह थाना पलारी, चंदन कर्ष (22) हसौद, प्यारे लाल साहू (42) हसौद, वंशी प्रसाद बरेठ (39) चिस्दा के खिलाफ लवन पुलिस ने धारा 294, 323, 170, 365, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी करके जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई में लवन पुलिस का प्रमुख योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news