राजनांदगांव

कांग्रेस सरकार में भूपेश है तो हर काम होंगे पूरे- मंडावी
19-Sep-2022 2:59 PM
कांग्रेस सरकार में भूपेश है तो हर काम होंगे पूरे- मंडावी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 19 सितंबर।
विश्वकर्मा जयंती पर मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ब्लॉक के चोरपानी, नेतामटोला व अरजकुंड में आयोजित बैठक व भूमिपूजन समेत अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक मंडावी ने कहा कि सूबे में अब कांग्रेस की सरकार है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल हैं तो भरोसा रखें गांव, गरीब, किसान, मजदूर वर्ग के विकास को कोई रोक नहीं सकता। कांग्रेस की सरकार व मुख्यमंत्री आम जनता एवं सर्वहारा वर्ग के हितैषी हैं।

विधायक श्री मंडावी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ग्राम पंचायत दोढक़े के आश्रित ग्राम चोरपानी में बैठक लेकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। वहीं दोपहर 12 से 3 बजे तक ग्राम पंचायत अरजकुंड के आश्रित ग्राम नेतामटोला में सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और ग्रामीणों की समस्याएं व शिकायतें सुनी। अरजकुंड में दोपहर 3 से 5 बजे विश्वकर्मा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा महिला समूह एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा की।

कार्यक्रम में अनिल मानिकपुरी, रामेन्द्र गोआर्य,  पन्ना मेश्राम, राजकुमार धुर्वे, मनीष बंसोड, विनोद डेहरिया, श्रवण निषाद, मोनू कुरैशी, मुमताजुद्यीन, तुरीत प्रसाद, पिंटू तिवारी, योगेश पटेल, सुखु निषाद,  हेमलता ठाकुर, मनोज कोरटिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधायक मंडावी ने ग्राम पंचायत अरजकुंड में महिलाओं की मांग पर महिला भवन, बच्चों की मांग पर खेल सुविधाओं के लिए मिनी स्टेडियम की घोषणा की। जबकि नेतामटोला में पेयजल की दिक्कत को दूर करने हर घर में नल लगाने के लिए एक करोड़ से अधिक लागत से पानी टंकी तथा पाईप लाइन विस्तार कराने  की सौगात दी। ग्राम चोरपानी में ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन का सौगात प्रदान किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री भूपेश है तो भरोसा रखे अरजकुंड ही नहीं हर ग्रामों की समस्याएं दूर की जाएगी।

सरपंच ने कार्यकर्ताओं के साथ किया कांग्रेस प्रवेश
ग्राम पंचायत अरजकुंड के सरपंच मनोज कोरिटया ने नेतामटोला व अरजकुंंड के अपने डेढ सौ साथियों के साथ शनिवार को कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक मंडावी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का तिरंगा गमछा पहना कर पार्टी में स्वगात किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news