धमतरी

राजमिस्त्री, कारीगरों ने मनाई विश्वकर्मा जयंती
19-Sep-2022 3:15 PM
राजमिस्त्री, कारीगरों ने मनाई विश्वकर्मा जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 19 सितंबर।
सृजन के देवता विश्वकर्मा की जयंती राजमिस्त्री मजदूर कल्याण समिति, तकनीकी एवं निर्माण से जुड़े कारीगरों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
शनिवार को राजमिस्त्री मजदूर कल्याण समिति से जुड़े लोगों ने नाचते-गाते हुए भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए सृजन के देवता की प्रतिमा पुराना मंडी प्रांगण में स्थापित की गई। आयोजन समिति ने विधायक अजय चन्द्राकर, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जिलापंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर आदि को बतौर अतिथि आमंत्रित किया था। रात्रि में छत्तीसगढ़ी आर्केस्टा हरेली का रंगारंग कार्यक्रम हुआ जिसमें कलाकारों ने लोक संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुति देकर देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनानें संघ के संरक्षक तोमन लाल सोनबेर, शीतल साहू, हरीश देवांगन, राजेश, कुंभराज, जोहित साहू, राजेन्द्र गंन्नीर, राधेश्याम साहू,  तिलक, कृपाल, राधेलाल पटेल, शत्रुहन नगारची, भाऊराम निर्मलकर, प्रेमलाल साहू, जगेश्वर साहू, गिरधर दीवान, सहित बड़ी संख्या में राजमिस्त्री मजदूर साथियों का योगदान रहा।

इसी तरह विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नगर पंचायत कुरूद द्रारा जल आवर्धन केन्द्र में जनप्रतिनिधियों एवं  कर्मचारियों द्रारा समस्त वाहनो एवं जल आवर्धन केन्द्र एवं पंप हाउस के मोटर मशीनों का पूजन किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं पार्षदों के बीच कुर्सी दौड एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सभापति डुमेश साहू, रोशन जागडे, संध्या कश्यप, रोशनी बंजारे, आरती शाहनी, अलख कंवर, परमेश्वर पटेल ने प्रथम, द्वितीय व सात्वंना पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू, पार्षद राखी चंद्राकर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर पार्षद उत्तम साहू, चुम्मन दीवान, राघवेन्द्र सोनी, मनोज अग्रवाल, चंद्रकांत चंद्राकर, योगेश गुरूजी, बसंत साहू, उपयंत्री भोजराज सिन्हा, गैंदलाल साहू, गोपाल सिन्हा, प्रवीण कटारिया ,भूपेन्द्र साहू, शशिकांत नेताम, सतीस सिन्हा,लक्ष्मण पाल, विजय यादव, नवीन चंद्राकर, राजू साहू, युवराज बैस, मुकेश ठाकुर, आकाश सोनवानी, रघु मंडावी , रमन पटेल , उमेश साहू, आशीष पाल राजा बैस, अलख कवंर, त्रिलोक साहू आदि उपस्थित थे।।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news