राजनांदगांव

स्वास्थ्य शिविर का 105 लोगों ने लिया लाभ
19-Sep-2022 3:16 PM
स्वास्थ्य शिविर का 105 लोगों ने लिया लाभ

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सुरगी में स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने के केंद्रीय आह्वान के तहत रविवार को चिकित्सा प्रकोष्ठ और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम सुरगी के पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से मरीजों का तांता लगा रहा। चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. भरत रूचंदानी ने बताया कि गांव के सभी लोगों ने आकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और लगभग 105 लोगों ने शिविर में इलाज भी कराया। इस दौरान सर्दी, खांसी, मौसमी बीमारी के अलावा बीपी, शुगर, नसों की जांच के साथ बड़ी बीमारी के मरीज भी शिविर में इलाज कराए और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया । स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला उपाध्यक्ष सावन वर्मा, कोमल सिंह राजपूत, डॉ. भरत रूचंदानी,   विजय राय, आनंद साहू, कृष्णा तिवारी, डॉ. आयुष वतन शर्मा, डॉ. एन के वर्मा,  सनी साहू, डॉ. एसएस चौहान, राजेश सुरगे, तेजराम साहू, पवन साहू, हेमलाल साहू, त्रिलोक पारक, नरोत्तम साहू, ओंकार प्रसाद एवं ललित भाई सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news