धमतरी

टीईटी में 7122 गैरहाजिर, एक भी नकल प्रकरण नहीं
19-Sep-2022 3:17 PM
टीईटी में 7122 गैरहाजिर, एक भी नकल प्रकरण नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 सितंबर।
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार को टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) हुआ। प्राइमरी परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक चली। दोनों पॉली में 7122 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सिर्फ 18737 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। शिक्षक योग्यता परीक्षा में महिलाएं ज्यादा शामिल रहीं। परीक्षा कुल 150 अंकों की थी। इसमें बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, गणित और परिवार के 150 सवाल पूछे गए।

परीक्षा धमतरी ब्लॉक के 47 केंद्रों में 2 पॉलियों हुई। परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 हजार 859 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें पहली पाली में 13 हजार 546 व द्वितीय पाली में 12 हजार 313 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। मूल दस्तावेज नहीं लाने, समय पर केंद्र तक नहीं आने और अन्य कारणों से 7 हजार से ज्यादा अनुपस्थित रहे।

शिक्षक पात्रता की पहली बार परीक्षा दिला रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि केन्द्र में प्रवेश के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य किया गया था, लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में वे परिचय पत्र ही लाना भूल गए। इधर नकल प्रकरण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से अलग-अलग उडऩदस्ता टीम का गठन किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news