गरियाबंद

आईएसबीएम विवि के एनएसएस द्वारा पोषण आहार कार्यक्रम
19-Sep-2022 4:32 PM
आईएसबीएम विवि के एनएसएस द्वारा पोषण आहार कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 19 सितंबर।
आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पोषण आहार कार्यक्रम ग्राम पंचायत सारागांव में एक दिवसीय कैंप का आयोजन, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत सारागांव के सभी आंगनबाड़ी में जाकर पोषण माह की जानकारी प्रदान किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य एवं खानपान, छोटे बच्चों का पोषण आहार की जानकारी दिया गया।

साथ ही ग्राम में जनसंपर्क के दौरान समूह के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गाया, समय के अनुसार खान-पान छोटे बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाय, जिससे कोई भी बच्चा कुपोषित न हो समय में उनका वजन करना, इन सबकी जानकारी दिया गया। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सारागांव के सरपंच गोकुलराम धुव्र, ग्राम के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीलेश्वरी दीवान, आशा देवांगन, राधा देवांगन, ग्राम दुल्ला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अहिल्या चंद्राकर ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवक भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गया द्य ज्ञात हो कि आईएसबीएम विवि द्वारा लिए गए गोद ग्रामों नवापारा, कोसमी, भैसामुडा, दुल्ला,सारागांव एवं पिपराली में समय समय पर जनजागरुकता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विषयों की जानकारी प्रदान किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news