दन्तेवाड़ा

हथियारबंद नक्सलियों ने मालगाड़ी रोक कर बांधा बैनर, वाकी-टाकी छीना
19-Sep-2022 4:45 PM
हथियारबंद नक्सलियों ने मालगाड़ी रोक कर बांधा बैनर, वाकी-टाकी छीना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 दंतेवाड़ा/किरंदुल, 19 सितंबर।
बीती रात हथियारबंद नक्सलियों ने किरंदुल से विशाखापटनम लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी को भांसी के पास रोक कर बैनर बांधा। ड्राइवर और गार्ड सुरक्षित हैं। बचेली-भांसी के बीच खम्बा नम्बर 433 के पास की घटना है। 

भांसी थाना पुलिस ने बताया कि 50 हथियारबंद नक्सलियों ने भांसी स्टेशन के पास मालगाड़ी को रोक वाकी-टॉकी छीन मालगाड़ी पर लाल बैनर बांध दिया। ड्राइवर को पर्चे बैनर दे नक्सली रवाना हो गए। ड्राइवर और गार्ड सुरक्षित हैं। ड्राइवर ने रेल्वे अफसरों को इसकी सूचना दी। 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल के आसपास 50 से अधिक नक्सली मौजूद थे। उसके पास घातक हथियार भी थे। नक्सलियों ने मालगाड़ी को लाल बैनर दिखाकर रोका। लाल बैनर देखकर लोको पायलटनें आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया। नक्सलियों द्वारा मालगाड़ी के स्टाफ को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई गई। मालगाड़ी का स्टाफ पूर्णतया सुरक्षित है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि की है। पटना के उपरांत पुलिस की गति बढ़ा दी गई है। घटना के उपरांत पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news