बस्तर

केवायसी अपडेट करने के नाम पर ठगी, झारखण्ड के 2 बंदी
19-Sep-2022 4:54 PM
केवायसी अपडेट करने के नाम पर ठगी, झारखण्ड के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 सितंबर।
आज केवायसी अपडेट करने के नाम पर आनलाईन ठगी करने वाले झारखण्ड के 2 आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  आरोपियों से  9 मोबाईल, 6 एटीएम कार्ड एवं पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार अगस्त 2021 में मामले के प्रार्थी नीलाम्बर सिंह साहू को अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से कॉल करके अपने आप को बैक का अधिकारी होना बताकर, प्रार्थी के बैंक खाता का केवायसी अपडेट करना है कहकर, उसके मोबाईल में आये ओटीपी नंबर पूछकर, प्रार्थी के खाते से 5,18,980/-रूपये आहरित कर ठगी किया गया था। ठगी के संबंध में प्रार्थी नीलाम्बर सिंह साहू के रिपोर्ट पर संबंधित कॉलर मोबाईल धारक एवं खाता धारक के विरुद्ध थाना कोतवाली में ठगी (धारा 420 भादवि0,66-सी,66-डी आईटी एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

दौरान अनुसंधान के मामले में आरोपियों के बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी जिला देवघर झारखण्ड में मिलने पर निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर, झारखण्ड रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा जिला देवघर झारखण्ड सें संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम-करीम अंसारी और शकील अंसारी दोनो निवासी जिला देवघर झारखण्ड का होना बताया। जिससे पुछताछ करने पर उनके द्वारा प्रार्थी नीलाम्बर सिंह साहू को मोबाईल फोन के माध्यम से बैंक खाता के केवायसी अपडेट करने के बाद कहकर आनलाईन तरीके से प्रार्थी के खाता से 5,18,980 रूपये आहरण करना स्वीकार किये। दोनों आरोपियों को झारखण्ड से गिरफ्तार कर, जगदलपुर लाया गया जिन्हें रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

ज्ञात हो कि उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं उप पुलिस अधीक्षक (नोडल सायबर सेल) श्रीमती गितिका साहू के द्वारा सायबर अपराधों के नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्य से सायबर जागरूकता नामक अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सायबर ठगी के मामलों में विशेष रूचि लेकर सायबर सेल को पुर्नगठित कर, लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है एवं अन्तरराज्यीय स्तर के गिरोहों पर कार्रवाई करने में सफलता मिली है एवं पिछले 7 महीने में 13 प्रकरणों में 19 आरोपियों पर कार्रवाई कर, सफलता अर्जित की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news