सरगुजा

सिगरेट पीने से मना करने पर पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
19-Sep-2022 7:26 PM
सिगरेट पीने से मना करने पर पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

आधा दर्जन से अधिक लोगों पर बलवा व मारपीट का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 सितंबर।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के गायत्री पेट्रोल पंप में कुछ युवकों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की शिकायत पर सात से आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।

 अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के गायत्री पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर अपराध दर्ज कर लिया है। मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों को पकडऩे कवायद कर रही है।

दरअसल, बीती रात बनारस रोड स्थित गायत्री पेट्रोल पंप में सिगरेट नहीं पीने की बात को लेकर वहां मौजूद युवक विवाद करने लगे, थोड़ी ही देर में बदमाशों का गैंग पेट्रोल पंप में आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी में कैद वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।

 मामले में सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कर्मचारियों के शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें धारा 147, 294, 506, 323, के तहत सात से आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news