गरियाबंद

सागौन चिरान परिवहन करते दो गिरफ्तार
19-Sep-2022 7:28 PM
सागौन चिरान परिवहन करते दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 19 सितंबर। मैनपुर-उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगलों में कीमती लकडिय़ों की अवैध तस्करी को रोकने वन विभाग की टीम को लंबे समय बाद एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहां देर रात लुका छिपी 23 नग सागौन चिरान ल_ा की परिवहन करते दो व्यक्तियों को वन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि ग्राम इंदागांव से दो व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से सागौन वनोपज की तस्करी करने के फिराक में है जिसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव के द्वारा उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद वरुण जैन एवं सहायक संचालक उदंती मैनपुर व्ही.के. लकड़ा को दिया गया वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में इंदागांव धुर्वागुड़ी में दो टीम तैयार कर रास्ते में आने जाने वाली वाहनों का चेकिंग कार्य किया गया जिसमें रात के करीब 2 बजे के आसपास इंदागांव की ओर से आ रही एक वाहन महिंद्रा ईको सीजी 23 के 8202 को रोककर जांच की गई वाहन में 3 खाट, 01   पलंग एवं 23 सागौन चिरान कुल वनोपज मूल्य 743000 रूपयें वाहन समेत की लोडकर अवैध रूप से व्यापारिक दृष्टिकोण से वाहन मालिक इंदागांव निवासी भोजलाल उम्र 25 वर्ष एवं फूलचंद कदलीमुंडा, पोस्ट देवभोग, थाना देवभोग के द्वारा ले जाया जा रहा था, जिसको जब्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय इंदागांव (धुर्वागुड़ी) बफर लाया गया एवं उनके विरुद्ध पी.ओ.आर प्रकरण क्रमांक 179/01 17 सितंबर को दर्ज कर छत्तीसगढ़ वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 5 (ग) भा. वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (क), (5), (च) एवं 52 एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण 1984 की धारा 3 (1) ए एवं 04 के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं स्वीकृति के उपरांत दोनों आरोपियों को उप जेल गरियाबंद में दाखिल किया गया।

इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रबली ध्रुव ने बताया कि मुखबिरो से सूचना मिली कि शुक्रवार देर रात दो व्यक्ति अपने वाहन में सागौन चिरान तस्करी कर रहा है जिसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया पश्चात देर रात वाहनो की चेंकिंग करते समय रात के 2 बजे महेन्द्र ईको वाहन में 23 नग सागौन चिरान लेकर तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं दोनों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कुछ संदिग्धो के नाम दिये गये हंै जिसके आधार पर आगे वन विभाग की कार्यवाही जारी रहेगी दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है एवं वाहन को राजसात करने की तैयारी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news