सरगुजा

त्रि-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की कुलपति ने समीक्षा की
19-Sep-2022 7:30 PM
त्रि-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की कुलपति ने समीक्षा की

देश-विदेश के प्रोफेसर पहुंचेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 सितंबर।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अंबिकापुर के कुलपति प्रो अशोक सिंह ने आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में त्रि- दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्बन्धी कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की।

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में तीन दिन तक संगोष्ठी आयोजित है, जो 21 से 23 सितंबर में सम्पन्न होगा। इस हेतु विश्वविद्यालय में कुलपति ने आज समस्त अध्यापक व अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

विश्वविद्यालय में संगोष्ठी की पूरी तैयारी हो चुकी है।  कुलपति ने बताया कि यह विश्वविद्यालय का पहला अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी है, जिसमें भूटान से  टेशरिंग पेम, दक्षिण अफ्रीका से प्रोफेसर एके मिश्रा, कुवैत से डॉ. आरोन राशिद रब्बाह, अमेरिका से  अलंकृता सिंह, बिलासपुर से प्रोफेसर एच एस होता, रायपुर से प्रोफेसर संजय कुमार, लखनऊ से प्रोफेसर प्रीति मिश्रा, अमरकंटक से प्रोफेसर तरुण कुमार ठाकुर, उड़ीसा से डॉ. संतोष कुमार सेठी, दिल्ली से प्रोफेसर बी आर गुप्ता और काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से प्रोफेसर राधेश्याम दुबे,प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, प्रोफेसर प्रभाकर सिंह और प्रोफेसर आशीष कुमार त्रिपाठी आदि विद्वान अपना व्याख्यान देंगे। यह सरगुजा के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

इन अतिथियों के अतिरिक्त कुल 70 प्रतिभागियों द्वारा तीन दिनों में शोध पत्रों का वाचन भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राज्यपाल ऑनलाइन के माध्यम से अपना विचार प्रदान करेंगी। इस अवसर पर शोध संक्षेपिका का विमोचन भी किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकि सत्र प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें शोध पत्र पढ़े जाएंगे। प्रत्येक दिन दो सत्र संचालित किया जाएगा। इस संगोष्ठी का स्थल अम्बिकापुर स्थित वीरेन्द्र प्रभा होटल रखा गया है।

इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार एक्का, वित्त अधिकारी राकेश सिन्हा,विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राजकुमार उपाध्याय मणि,कार्यक्रम के समन्वयक हरिशंकर प्रसाद टोंडे, आनंद कुमार, डॉ धीरज कुमार यादव, श्रीसमन नारायण उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news