दन्तेवाड़ा

बस्तर विकास प्राधिकरण की जांच समिति का बचेली प्रवास
19-Sep-2022 8:53 PM
बस्तर विकास प्राधिकरण की जांच समिति का बचेली प्रवास

धुरली नरेली जल प्रदाय योजना को लेकर हुई बैठक

बचेली, 19 सितंबर। सोमवार को  बस्तर विकास प्राधिकरण की जांच समिति दंतेवाड़ा जिला के दौरे पर पहुंची। इस प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, चित्रकूट विधायक राजमन बेंजाम, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, सोमवार की सुबह एनएमडीसी गेस्ट हाउस पहुंचे। परियोजना के प्रमुख पीके मजुमदार, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, पर्यावरण विभाग के सहायक महाप्रबंधक अशुंमन त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक एसएस सिंह एवं अन्य विभागध्यक्षों द्वारा स्वागत किया गया।

स्वागत पश्चात सभागार में बैठक हुई, जिसमें जिला के विकास समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
 
दरअसल, ग्राम नेरली व धुरली में जल प्रदाय योजना के तहत घर-घर पेयजल की सुविधा नहीं मिलने के कारण इसकी जॉच करने बस्तर विकास प्राधिकरण की टीम आई हुई थी। इस बैठक में पेयजल सुविधा के लिए एनएमडीसी द्वारा 54 करोड़ रुपये प्रदान किया गया है, टंकी बन चुका है पाईपलाईन बिछ गई है। लेकिन ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल रहा है। पीएचई विभाग को इस बारे में पूछे जाने पर सही जानकारी नहीं दे पाये। इसमें दिलचस्प बात यह है कि पीएचई विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों के सरंपचों से लिखित में ले लिया गया है कि सभी जगह इस योजना का लाभ मिल रहा है व घर-घर में पानी पहुंच रहा है।

गौरतलब है कि नेरली, धुरली जल प्रदाय योजना के तहत 17 ग्राम पंचायत के 40 गांवों में घर-घर में पेयजल के लिए जल पहुंचाने का कार्य वर्ष 2017 में प्रारंभ किया गया था। लाल पानी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण एनएमडीसी द्वारा 54 करोड़ रुपये इस योजना के लिए प्रशासन को दिया गया था। लेकिन इस सुविधा का लाभा आदिवासी ग्रामीणों को नहीं मिलने पर पूर्व में प्रभारी मंत्री द्वारा जांच समिति गठित करने एवं इसकी जांच करने की बात कही थी। इसी के तहत प्राधिकरण की जांच समिति बचेली दौरे में आई थी। प्राधिकारण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि दोनों गांवों में जाकर इसकी जांच की जा रही है। आगे और भी गांवों का दौरा कर देखा जाये कि किस कारण यहां ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है।

इस संबंध में 20 सिंतबर को दंतेवाड़ा जिला में योजना के तहत आने वाले ग्राम पंचायत के सभी संरपंचों, जनप्रतिनिधियो व जिला प्रशासन की बैठक होगी।

इस दौरान अरूण कुमार सोम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बचेली, डिप्टी कलेक्टर कल्पना धु्रव,  पीएचई विभाग के बस्तर संभाग सहायक आयुक्त एसके कंडरिया, दंतेवाड़ा परियोजना कार्यपालन अभियंता जगदीश कुमार, पीएचई विभाग एचएम सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जनपद सदस्य मुकेश कर्मा, विधायक प्रतिनिधि कुमार स्वामी झाड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश सरकार व अन्य अधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।

सुरक्षा में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस करण सिंह उईके, बचेली नगर निरीक्षक अमित पाटले, सहायक उपनिरीक्षक आर नाहर, सहायक उपनिरिक्षक केशव ठाकुर अन्य सभी जवान मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news