बालोद

भेंट-मुलाकात में ग्रामीणों ने सीएम को बताई समस्याएं
20-Sep-2022 2:42 PM
भेंट-मुलाकात में ग्रामीणों ने सीएम को बताई समस्याएं

छत्तीसगढ़ संवादाता
दल्लीराजहरा,  20 सितंबर।
  विकास खंड डौंडी के ग्राम पंचायत कुसुमकसा आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले ग्रामीण पुरुषोत्तम चिराम के घर पहुंचकर उनके यहां भोजन किये। उसके पश्चात बाजार हाट स्थल पर पहुंचकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से रुबरु हुए। ग्रमीण महिला, पुरुष व युवाओं ने मुख्यमंत्री के समझ अपनी बातों व समस्याओं को रखे।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आज अपने साथ रायपुर व बालोद जिले के अधिकारियों को भी साथ में लाये हैं। ताकि वे ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु हो और उनकी समस्याओं का निराकरण करें।

जिस पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को र्निदेशित कर समस्या के निराकरण की बात कही। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनते ही हमने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया। किसानों को बोनस दिया। वहीं किसानों के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई, जिसका लाभ किसान उठा रहे है।

इसी तरह पशु पालको के लिए 2 रुपए किलो गोबर और अभी वर्तमान मे 4 रुपए किलो गौ मूत्र की खरीद प्रारंभ की गई है। जिसका लाभ भी पशु पालकों को मिल रहा है। केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया की मांग पर मुख्यमंत्री ने कुसुमकसा मे स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की घोषणा, ग्राम नर्राटोला मे कन्या विद्यालय की घोषणा सहित अन्य मांगों की घोषणा की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news