बालोद

सांसद को काला झंडा दिखाने से पहले गिरफ्तार
20-Sep-2022 2:45 PM
सांसद को काला झंडा दिखाने से पहले गिरफ्तार

भाजपा के दो कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया में मैसेज पोस्ट किया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 सितंबर।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी को लेकर बालोद जिले में हाई वोल्टेज ड्रामा एक गांव में देखने को मिला दरअसल भारतीय जनता पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने सांसद मोहन मंडावी को काला झंडा दिखाने संबंधित पोस्ट ग्रामीण व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि भारतीय जनता पार्टी संगठन और हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को कुछ लोग गुमराह और उपेक्षित कर रहे हैं जिसके चलते उन्हीं के गांव में सांसद आने वाले थे और उन्होंने काला झंडा दिखाने का फैसला किया जिसके बाद आयोजन कर्ताओं में भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरपंच और स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज की और उन्हें थाने में देर रात गिरफ्तार कर लिया गया उनके खिलाफ बालोद थाने में धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया सोमवार शाम को वे जमानत पर रिहा हुए।

ग्राम सिवनी का मामला
पूरा मामला बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सिवनी का है जहां पर आज रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था 1 दिन पूर्व सांसद के गांव में मुख्य अतिथि बनकर आने की सूचना कुछ भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी जिसके बाद उन्होंने कहा कि हमारा सांसद है हम कार्यकर्ता हैं और इन जनप्रतिनिधियों के लिए तन मन और धन लगाते हैं और यह हमारी उपेक्षा कर रहे हैं ऐसा सोचकर उन्होंने काला झंडा दिखाने का फैसला किया और यह मैसेज सोशल मीडिया में वायरल कर दिया उसके बाद पूरा ग्रामीण तंत्र एक्टिव हो गया और सांसद को काला झंडा दिखाने के विषय को लेकर थाने में शिकायत दर्ज की जिसके बाद दो युवक कमलेश निषाद और बहुर नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

निष्ठा को पहुंचा ठेस, देंगे इस्तीफा
हवालात की हवा खा कर आए निष्ठावान कार्यकर्ता बहुर नेताम ने जानकारी देते हुए बताया कि निष्ठा को ठेस पहुंचा है अब तक भारतीय जनता पार्टी का झंडा उठाते आ रहे हैं लेकिन सांसद ने हम कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किया हम हवालात भी गए परंतु भाजपा का कोई हमें छुड़वाने तक नहीं आया अनुसूचित जनजाति मोर्चा में मैं सदस्य हूं मैं अपने पद से इस्तीफा दूंगा उन्होंने कहा कि हम जैसे कार्यकर्ताओं की कोई पूछ परख नहीं है कमलेश निषाद ने भी कहा की अब एहसास हुआ हम जैसे कार्यकर्ताओं के लिए कोई आगे नहीं आता उन्होंने कहा हमारे विरोध की वजह सिर्फ मोहन मंडावी थे।

सांसद के दौरे को लेकर 6 माह से सियासत
कान के लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी को लेकर विगत 6 माह से सियासत जारी है संगठन के लोग उन्हें कार्यक्रमों में साथ नहीं देते केवल एक पूर्व विधायक प्रीतम साहू को अक्सर उनके कार्यक्रमों में देखा जाता है उनसे जब इस विषय पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा काला झंडा दिखाए जाने और भाजपा कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी के संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है मैं इस बारे में पता कर लेता हूं।

ये उनके गांव का मामला
भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा की मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है शायद वो उनका ग्रामीण मामला है और इस आयोजन में ना मुझे बुलाया गया था ना ही कार्यक्रम की जानकारी थी आपको बता दें कि अक्सर सांसद के कार्यक्रमों में इस संगठन से जुड़े कोई लोग दिखाई नहीं देते हैं कुछ ही प्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उनका कार्यक्रम संपन्न होता है और सभी कार्यक्रमों में लगभग पूर्व विधायक प्रीतम साहू की सक्रियता बनी रहती है।

ग्राम पंचायत सिवनी में आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता में भारतीय जनता पार्टी से अगर अतिथियों की बात करें तो सांसद मोहन मंडावी के साथ जिला पंचायत सदस्य कीर्तिका साहू वरिष्ठ नेता जगदीश देशमुख जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता साहू, जनपद सदस्य पूनम साहू, अशवन बारले, भोला राम साहू, माहेश्वरी ठाकुर सहित अन्य गांव के सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news