धमतरी

कुरुद ब्लॉक के उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान
20-Sep-2022 3:02 PM
कुरुद ब्लॉक के उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान

कुरुद, 20 सितंबर। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में कुरुद विकास खंड के एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण, ज्ञानदीप पुरुस्कार एवं पढ़ाई तूहर द्वारा 2,0 के तहत  सम्मानित किया गया।
जिला मुख्यालय धमतरी में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में कुरुद ब्लाक के शासकीय विद्यालय चर्रा में पदस्थ शिक्षक किरण साहू, गुमान सिंह साहू फुसेरा,डिकेश्वर साहू मडेली को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण है एवं चरमुडिया -भोथली में पदस्थ श्रीमती अरुणा चन्द्राकर को ज्ञानदीप पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व सोमवार को जिला पंचायत सभागृह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, सभापति कविता बाबर के हाथों पढ़ाई तूंहर द्वार 2.0 में बेहतर कार्य करने वाले कुरूद ब्लॉक के शिक्षक भावेश चंद्रवंशी कुरुद, अरुणा चंद्राकर भोथली, शिवकुमार साहू भेंडसर, अन्नु देवांगन मरौद, शिवकांत साहू करगा, अंबिका सिन्हा भैसबोड, शिप्रा कन्नौज भैंसमुंडी, वीरेंद्र साहू जी-जामगांव, भारती शेंद्रे भखारा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर बीईओ एफएम कोया, बीआरसीसी राजेश पाण्डेय ने हर्ष जताते हुए सम्मानित साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर विकास खंड के सभी शिक्षकों को इस दिशा में काम करने का आह्वान किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news