धमतरी

समिति का फैसला—इस बार भी कुरुद में धूमधाम से मनेगा दशहरा
20-Sep-2022 3:04 PM
समिति का फैसला—इस बार भी कुरुद में धूमधाम से मनेगा दशहरा

कुरुद, 20 सितंबर। कुरुद नगर दशहरा उत्सव समिति की बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि इस बार भी नगर में शारदीय नवरात्रि व दशहरा महोत्सव को पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। सदस्यों के सुझाव पर समिति में नये लोगों को जोडऩे की बात पर सहमति बनी।

मंगल भवन कुरुद में सोमवार शाम नगर दशहरा उत्सव समिति की बैठक हुई। जिसमें महासचिव भानु चंद्राकर ने बिते वर्षो के आय-व्यय की जानकारी देते हुए इस वर्ष  कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी से सुझाव मांगा। जिस पर सदस्यों ने कार्यक्रम को निश्चित दिनों में आयोजित करने एवं सभी पक्ष की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ साथ नये युवाओं को समिति में जोडऩे की जरूरत बताई। बठैक के बाद भानु चंद्राकर ने बताया कि 26 सितंबर से 5 अक्टूबर दशहरा तक 5 सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने, दशहरा में अभिव्यक्ति कला मंच द्वारा राम लीला मंचन, शानदार आतिशबाजी एवं नवरात्रि से दशहरा तक मीना बाज़ार लगाने सहित विभिन्न कार्यक्रम कराने के निर्णय की जानकारी दी ।

दशहरा महोत्सव समिति में विधायक अजय चन्द्राकर नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी दिवान, निरंजन सिन्हा, ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, सहित 9 संरक्षक बनाये गये हैं। अध्यक्ष कुशल सुखरामणी के नेतृत्व में पूर्व में बनी समिति के सभी पदाधिकारी, प्रभारी, वर्तमान एवं पूर्व पार्षदगण, मिडिया कर्मी संचालन समिति के सदस्य होंगे ।
बैठक में तपन चन्द्राकर, निरंजन सिन्हा, कुशल सुखरामणी, भानु चन्द्राकर, बसंत सिन्हा, रोशन जांगड़े, राघवेंद्र सोनी आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news