कोरिया

कुएं में गिरने से भालू की मौत
20-Sep-2022 4:52 PM
कुएं में गिरने से भालू की मौत

मनेन्द्रगढ़, 20 सितम्बर। वन मंडल मनेंद्रगढ़ अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र कुंवारपुर में एक मादा भालू की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही वन अमले ने मौके पर पहुंचकर भालू के शव को कुएं से बाहर निकालकर पीएम पश्चात उसका अंतिम संस्कार किया।

वन परिक्षेत्र कुंवारपुर के मलकडोल अंतर्गत खेरवा पारा में रहने वाले बद्री सिंह की बाड़ी में मक्के की फसल लगी हुई है। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 3 भालुओं का समूह मक्का खाने के लालच में बाड़ी में घुस गया। रात के अंधेरे में बाड़ी में स्थित कुएं में गिरने से एक मादा भालू की मौत हो गई, वहीं मादा भालू का शावक जंगल की तरफ भाग गया। शोर-गुल होने पर आसपास के लोग इक_ा हुए।

ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना वन विभाग को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही वन अमले के द्वारा मौके पर पहुंचकर मादा भालू के शव को कुएं से बाहर निकालकर उसका पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया गया। संपूर्ण विभागीय कार्रवाई के उपरांत वन विभाग के द्वारा भालू के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news