महासमुन्द

सेवा पखवाड़ा, कई आयोजन
20-Sep-2022 7:26 PM
सेवा पखवाड़ा, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 20 सितंबर। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा तहत भारतीय जनता पार्टी जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ, पोषण अभियान समिति, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के संयुक्त अभियान के प्रावधान से बसना विधानसभा के ग्राम डोंगरीपाली में प्राथमिक शाला भवन में विशाल रक्तदान शिविर, कुपोषण जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर व बालिका/महिला स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया। चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और महासमुंद विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि ऐसे ऐतिहासिक फैसले आज तक के राजनीतिक इतिहास में देश के किसी प्रधानमंत्री ने नहीं लिया होगा। सांसद चुन्नीलाल साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए  कहा कि भाजपा की मोदी सरकार समाज के सबसे पिछड़े वर्ग तक योजनाओं को पहुंचाकर उनके उत्थान का कार्य कर रही है।

सदैव गांव, गऱीब किसान व अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को आगे बढ़ाने का सतत प्रयास कर रहे । डॉ एन.के.अग्रवाल प्रदेश सदस्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प छ्ग ने मोदी जी के हर दिन बिना रूके बिना थके इन आठ वर्षों में नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर एक अलग पहचान बनाई है।जिस प्रकार उनके द्वारा सेवा भाव से हर वर्ग का विकास किया जा रहा है इस कारण भाजपा के द्वारा उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है जो आज से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस दो अक्टूबर तक चलेगा जिसके तहत अनेक सेवा के कार्य जिला, मंडल एवं बूथ स्तर पर किए जाएंगे साथ ही मोदी जी ने बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए जो कार्य किये हैं उन पर भी प्रकाश डाला । स्वास्थ शिविर में एक सौ पंद्रह लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डा एन. के.अग्रवाल जी ( वरिष्ठ चिकित्सक एवं सर्जन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ) नेत्र सहायक चिकित्सक अरविंदो नेत्रालय रायपुर के द्वारा और अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के अन्य डॉ टीम के द्वारा    लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इसके अलावा युवाओं के द्वारा रक्तदान भी किया गया जिसमें 26 यूनिट रक्तसंग्रह भी आशीर्वाद ब्लड बैंक रायपुर  के द्वारा किया गया ।

सेवा पखवाड़ा, कई आयोजन

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news