धमतरी

सात दिवसीय संघ परिचय वर्ग जारी सैकड़ों युवा, व्यापारी, कर्मचारी ले रहे हिस्सा
20-Sep-2022 7:38 PM
सात दिवसीय संघ परिचय वर्ग जारी सैकड़ों युवा, व्यापारी, कर्मचारी ले रहे हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 20 सितंबर। राष्ट्र के अतीत का गौरव, वर्तमान की पीड़ा व भविष्य के सुनहरे सपने जिस देश के जन-जन में व्याप्त होता है वह देश निरंतर प्रगति करता है इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए संघ 97 वर्षों से कार्यरत है इसी भाव को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ धमतरी नगर के द्वारा सात दिवसीय संघ परिचय वर्ग सामुदायिक भवन में लगाया गया है यह वर्ग दिनांक 15 सितम्बर से चालू हो कर 22 सितम्बर तक चलेगा। संघ के इस अनूठे प्रयोग में सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

विशेषकर व्यवसायी वर्ग ने जिनके पास समय का अभाव होता है ।इस वर्ग में कर्मचारी अधिवक्ता किसान मजदूर इत्यादि श्रेणी के बंधुओ ने भी भाग लिया है जिनकी आयु 17 से 60 वर्ष तक है। यह वर्ग प्रात: 5.45 से प्रात: 8.45 बजे तक चलता है।

इस अवसर पर लगभग 200 शिक्षार्थी प्रतिदिन उपस्थित हो रहे है। जिला सह प्रचार प्रमुख गौरव मगर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य व्यक्ति निर्माण का कार्य है जब व्यक्ति शारीरिक बैद्धिक और व्यवस्था में परिपूर्ण हो जाता है तो वह समाज में प्रत्येक तरह के कार्य कर सकता है ।

इस वर्ग में भी आने वाले प्रत्येक बंधु को शारीरिक के रूप में सक्षम बनाने के लिए शरीर संचालन, खेल, सूर्यनमस्कार, योग, दंड, नियुद्ध समता के प्रयोग बताये जा रहे है बौद्धिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रतिदिन बौद्धिक कार्यक्रम कराए जा रहे है जिसमें भिन्न-भिन्न वक्ताओं द्वारा भिन्न-भिन्न विषयों की जानकारी दीं जा रही है परिचर्चा की जा रही है।वर्ग में आ कर प्रत्येक बंधु व्यवस्था का नियोजन करना सीख रहे है।

22 सितंबर दिन गुरुवार को वर्ग के समापन दिवस के अवसर पर सामूहिक व्याम,आसन योग, नियुद्ध का प्रयोग एवं पथ संचलन किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने समस्त हिंदू समाज से आग्रह किया है की समापन के अवसर पर अपना अमूल्य समय निकाल कर वर्ग दर्शन में आये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news