बिलासपुर

देबाशीष आचार्या होंगे एसईसीएल के नए निदेशक कार्मिक
21-Sep-2022 1:29 PM
देबाशीष आचार्या होंगे एसईसीएल के नए निदेशक कार्मिक

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

बिलासपुर, 21 सितंबर। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) पद के लिए देबाशीष आचार्या की अनुशंसा की है। इसका साक्षात्कार मंगलवार को हुआ था। इसमें कोयला उद्योग से 6  अधिकारी शामिल हुए। साथ ही एक अधिकारी भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा से थे।आचार्या कोल इण्डिया की अनुषंगी कम्पनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) बतौर ईसीएल मुख्यालय सेन्टोरिया में कार्य कर रहे हैं।

आचार्या ने अपने करियर की शुरूआत ईस्टर्न कोलफील्ड के केंदा एरिया अंतर्गत हरिपुर माइंस से की।  उन्हें ईसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में कार्मिक विभाग से जुड़े कार्यों का दीर्घ अनुभव है तथा वे औद्योगिक संबंध में पारंगत माने जाते हैं। आचार्या ने वर्ष 1986 में बीएससी की उपाधि अर्जित की तथा उन्होंने सीएडब्ल्यू, डीएसडब्ल्यू (आईआरपीएम), एमए (पर्यावरण) की शैक्षणिक योग्यता भी हासिल की। ईसीएल में एनसीडब्ल्यूए के प्रावधानों व सुविधाओं से जुड़े दृष्टि पोर्टल के संचालन में उनकी भूमिका है। आचार्या के एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) के पद पर चयनित होने से अधिकारी-कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news