कोरिया

चिरमिरी में स्वच्छता दीदियों को समय में मिल रहा है वेतन किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं
21-Sep-2022 3:14 PM
चिरमिरी में स्वच्छता दीदियों को समय में मिल रहा है वेतन किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं

वर्मी कंपोस्ट के प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी स्वच्छता दीदियों के खाते पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 21 सितंबर। 
नगर निगम चिरमिरी में स्वच्छता दीदियों को मिलने वाली बर्मी कंपोस्ट की प्रोत्साहन राशि का मामला प्रकाश में आया था जहां आरोप लग रहा था कि अध्यक्ष व सचिव के द्वारा वर्मी कंपोस्ट का प्रोत्साहन राशि का पैसा अकाउंट में आ जाने के बावजूद भी स्वच्छता दीदियों को वितरण नहीं किया जा रहा है।जब हम इस बात की जानकारी लेने के लिए एसएलआरएम सेंटर पोड़ी पहुंचे तो वहां के कुछ स्वच्छता दीदियों  ने बताया कि अध्यक्ष अनामिका के द्वारा समय-समय पर कार्य के एवज में पेमेंट का भुगतान हर मिहीने सयम पर कर दिया जाता है।

और रही बात प्रोत्साहन राशि की तो हमें प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त हो चुकी है किसी प्रकार का कोई बकाया नहीं है कुछ गलतफहमीयों की वजह से प्रोत्साहन राशि प्राप्त होने में थोड़ा समय लगा लेकिन प्रोत्साहन राशि जब भी सरकार के द्वारा आवंटित किया जाता है तो इसे स्वच्छता दीदियों के बीच अध्यक्ष एवं सचिव महोदय के द्वारा स्वच्छता दीदियों की बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।इससे पहले भी प्रोत्साहन राशि हमे प्राप्त हुई हैं।

 वही जब हमने अध्यक्ष अनामिका जी से बात की तो उनका साफ कहना था कि कुछ एसएलआरएम सेंटर के इंचार्ज के देरी से स्वच्छता दीदियों की हाजऱी रजिस्टर देर से पहुंचाने के कारण वर्मी कंपोस्ट का जो प्रोत्साहन राशि हमें प्राप्त हुआ था उसे वितरण करने में समय लग गया जिसके लिए हम हमारे स्वच्छता दीदियों से माफी मांगते हैं पर इसमें हमारी कोई गलती नहीं थी समय पर अगर एसएलआरएम सेंटर के इंचार्ज द्वारा हाजिरी रजिस्टर पहुंचा दिया जाता तो प्रोत्साहन राशि वितरण करने में जो समय लगा हो सकता है नहीं लगता और समय पर प्रोत्साहन राशि का वितरण हो सकता था। आप हमारे स्वच्छता दीदियों से पूछ सकते हैं कि सभी प्रकार की कार्य के बदले पेमेंट इन्हें समय समय पर भुगतान कर दिया जाता है की नही वही स्वच्छता दीदी ने बताया कि हम हर सुबह डोर टू डोर गीला और सूखा कचरा इक_ा कर एसएलआरएम सेंटर पहुंच कर उसे अलग अलग कर ते हैं उसके बाद वर्मी कंपोस्ट खाद्य बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाता है हमें कार्य के बदले वेतन हर महीने समय पर भुगतान कर दिया जाता है हमें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news