दन्तेवाड़ा

अधूरे कार्यों को करें पूर्ण- कलेक्टर
21-Sep-2022 3:45 PM
अधूरे कार्यों को करें पूर्ण- कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 21  सितंबर। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने समय सीमा की बैठक ली। इस बैठक में विभागवार कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए समय सीमा से लंबित कार्यों को पूर्ण करने निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में विभिन्न योजना अंतर्गत लोगों को हितग्राही मूलक कार्यों से लाभान्वित करने निर्देशित किया। भूमि आबंटन के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि कोई भी केस लंबित न रहे। कटेकल्याण विकासखण्ड अंतर्गत बने नवनिर्मित हाउसिंग बोर्ड में बिजली, पानी की व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनपद स्थित खेल मैदान के लिए दिए गए आवश्यक निर्देशों को समय से पूर्ण कर प्राथमिकता से कार्यों को सुनिश्चित करें। आदिवासी विकास विभाग से स्वीकृत कार्य, पूर्ण अपूर्ण कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने तालाब, चौक-चौराहे पर सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों पर स्थित तालाबों को आदर्श तालाब के रूप में विकसित करने को कहा। बैठक में निर्माणाधीन आवास गृह, एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा, टीकाकरण की प्रगति, स्कूलों में रनिंग वाटर पेयजल, जाति प्रमाण पत्र, जल जीवन मिशन, मोचो बाड़ी, पूनामाड़ाकाल सेल इत्यादि की जानकारी ली गयी।

बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्या
जिला मुख्यालय में प्रति सप्ताह आयोजित समय सीमा की बैठक के पश्चात जनदर्शन में आम लोगों ने कलेक्टर विनीत नंदनवार के समक्ष उन्हें अपनी समस्या और मांगों से अवगत कराया। इस दौरान जनदर्शन में आये हुए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों जैसे रोजगार प्रदाय, ऋण प्रदाय, सामुदायिक भवन निर्माण अन्य इत्यादि के संबंध में अपने-अपने आवेदन सौंपे। श्री नंदनवार ने जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को ध्यानपूर्वक सुन कर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news