बालोद

3 दिनों के बालोद दौरे पर न अधूरे आवास योजना पर बात न युवाओं के बेरोजगारी भत्ते पर
21-Sep-2022 4:10 PM
3 दिनों के बालोद दौरे पर न अधूरे आवास योजना पर बात न युवाओं के बेरोजगारी भत्ते पर

आवाज उठाने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 21 सितंबर। 
मुख्यमंत्री के बालोद दौरे को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री आए और चले गए भेंट मुलाकात के दौरान उन्होंने न अधूरे आवास योजना को लेकर बात की न युवाओं के 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते पर तो ये कैसी भेंट मुलाकात हुई और आवाज उठाने पर कल भाजयुमो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बालोद आगमन पर भाजपा एवम् भाजयुमो बालोद कार्यकर्ता काला झंडा दिखाने के लिए झलमला मुख्य मार्ग के लिये निकले थे मुख्यमार्ग की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने झलमला चौक से गिरफ्तार कर लिया और अस्थाई जेल में दाखिल कर दिया।

कार्यकर्ताओं की मांग थी कि हल्ला बोल आंदोलन पर हुए फर्जी एफआईआर को वापस लेने, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, शराब बंदी करने और शासकीय कर्मचारी की उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग युवा मोर्चा कर रहे थे।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय साहू एवं गजेंद्र यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि उन्हें भेंट मुलाकात करना है मुलाकात तो हमको भी करना था अगर समय देते तो इसलिए हमें विरोध का सहारा लेना पड़ा नियम से हमें मिलने देना था हम भी अपनी बातों को रखना चाहते थे शायद इनसे सरकार का कोई भला हो जाता।

भाजपा युवा मोर्चा जिला बालोद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया हैं कि सरकार छत्तीसगढ़ से पैसा दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय भेज रही है और हमारे युवा साथियों को न ही बेरोजगारी भत्ता दे रही है और ना ही शासकीय कर्मचारियों की मांग पूरी कर रही है। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं भूपेश  सरकार कर पुलिस को आगे  रखकर प्रशांसनिक  दुरूपयोग कर रही युवा को अपनी बात रखने  से रोका जा रहा है!

कार्यक्रम में मुख्यरूप नेतृत्वकर्ता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव रिंकु शर्मा ने भूपेश सरकार पर जमकर हल्ला बोलते कहा प्रदेश के लाखों युवाओं, महिला समूह, किसान, कर्मचारी  अधिकारी  सभी  पीडि़त है प्रदेश  सरकार जनता को झलवा करने नरुवा गरुवा डबारा के शिवाय कोई काम नहीं है।

गिरफ्तार करें गये युवाओं मे भाजयुमो कमलेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो संजय साहू, एकांत पवार, शरद ठाकुर संदीप साहू, संदीप सिन्हा, गजेंद्र यादव,नरेंद्र सोनवानी कमल पंपलीया अकबर तिगाला, दानेश्वर मिश्रा,  जागेश्वर ढीमर, राहुल साहू, कमल बजाज, कुलदीप यादव, संजय जांगड़े तुषार ढिमार आदि कुमार भूपेंद्र सिन्हा, धनंजय साहू, बृजेश साहू मयंक गुप्ता लक्ष्मी त्रिपाठी सनी गुप्ता विराट राजपूत राहुल सोनी अमित दुबे वीरेंद्र साहू धर्मेंद्र साहू रोशन साहू सतानंद साहू सहित अन्य हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news