कोरिया

डैम में पाईप बैरल खुलने से बांध में लीकेज, मरम्मती कार्य शुरू
21-Sep-2022 4:17 PM
डैम में पाईप बैरल खुलने से बांध में लीकेज, मरम्मती कार्य शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरभोका, 21 सितंबर।
नहर के इन्टेक वॉल जहां से नहर के सप्लाई के लिए पानी खोला जाता है, जहां विगत दो दिनों पुर्व क्षतिग्रस्त होने के कारण नहर में पानी का रिसाव बड़ी तेज़ी से बढ़ता जा रहा था जिसके देख ग्रामीणों ने तत्काल जल संसाधन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके पश्चात जल संसाधन विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर वर्तमान स्थिति का जायज़ा लेते हुए ग्रामीणों की सहायता से क्षतिग्रस्त हुए इन्टेक वॉल के बढ़ते पानी के बहाव को तथा बांध के भीठा के कटाव को रोकने के उद्देश्य से मरम्मती कार्य प्रारंभ किया गया एवं बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दूसरी तरफ़ से बने हुए फ्लाई ओवर में करीबन एक से दो मीटर तक तोड़ कर पानी के बहाव को दूसरी ओर से जल स्तर को कम करने के लिए निरंतरता कार्य किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि चालीस से पैंतालिस वर्ष पूर्व इस बांध का निर्माण लोगों के निस्तार के लिए कराया गया था, जहां बताया गया कि पाईप बैरल के खुल जाने की वजह से बांध में अनियमित लीकेज शुरू हो गई है, सुधार कार्य में जल संसाधन विभाग निरंतर कार्य में जुटा है।

जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि बांध में इस लीकेज को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इस मामले को ले कर जल संसाधन विभाग द्वारा एस.डी.एम. एवं कलेक्टर को सूचना दी गई और उनके निर्देशानुसार बांध से लगे हुए नीचे के चार से पाँच घरों को खाली करवाया गया है, जिससे की किसी तरह की जान हानि जैसी परिस्थितियां उत्पन्न ना हो, साथ ही साथ जल्द ही समस्याओं का निराकरण भी जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news