बस्तर

डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक अभियान को तेज करें
21-Sep-2022 4:25 PM
डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक अभियान को तेज करें

जगदलपुर, 21 सितंबर। कलेक्टर चंदन कुमार ने डेंगू प्रभावित वार्डों में रोकथाम के लिए अभियान को तेज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने सोमवार को देर शाम डेंगू रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पखवाड़े में जिन वार्डों में 5 से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं वहां दस-दस लोगों का दल गठित करें, जो बुधवार से लेकर शुक्रवार तक घर-घर में जाकर लार्वा के स्त्रोतों को नष्ट करने का कार्य करें। बाकी दिनों में यह दल अन्य वार्डों में जाकर डेंगू लार्वा के स्रोतों को नष्ट करने का कार्य करेगा।  उन्होंने इस कार्य में जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवकों की सहायता लेने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जनजागृति के साथ ही दवाई छिडक़ाव और फॉगिंग पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया गया था, वहां स्थिति में बहुत अधिक नियंत्रण प्राप्त किया गया है, जो प्रसन्नता की बात है। कलेक्टर ने सभी बुखार मरीजों की डेंगू जांच अनिवार्य तौर पर करने व आश्रम-छात्रावासों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए, जिससे डेंगू के संक्रमण पर आसानी से नियंत्रण प्राप्त किया जा सके। उन्होंने डेंगू प्रभिवत मरीजों को भी मच्छरदानी का उपयोग सुनिश्चित करने को भी कहा, जिससे दूसरे व्यक्ति के डेंगू संक्रमित होने की संभावना न हो।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, नगर निगम आयुक्त दिनेश नाग, अनुविभागीय दंडाधिकारी नंदकुमार चौबे, संयुक्त कलेक्टर हितेश बघेल, सुश्री आस्था राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक  अभिषेक शर्मा, महिला आदि अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news