बस्तर

वन अधिकार मान्यता के आवेदनों पर करें आवश्यक कार्रवाई
21-Sep-2022 4:27 PM
वन अधिकार मान्यता के आवेदनों पर करें आवश्यक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर 21 सितम्बर।
कलेक्टर चंदन कुमार ने वन अधिकार मान्यता के आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए ग्राम स्तर में परिचर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील व जनपद स्तर पर  वन अधिकार मान्यता पत्र के लिए की जा रही कार्यवाही का संज्ञान लिए और सभी एसडीएम को समीक्षा कर आवेदनों का निराकरण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गिरदावरी के कार्य में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा।

बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने राजस्व और खनिज विभाग के अधिकारियों को खनिज की अवैध खनन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे खनन कार्य में संलग्न लोगों पर प्रशासनिक कसावट बनी रहे। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल होने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता बताई। साथ ही नवोदय विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जांच कैम्प लगवाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। बैठक में समय-सीमा के प्रकरण पर चर्चा करते हुए नगर पालिक निगम के आयुक्त को निगम क्षेत्र में कर संग्रहण को बढाने के लिए करारोपण हेतु अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने मोहल्लावार कर रोपण व कर वसूली के कार्य को प्राथमिकता से करवाते हुए ऑनलाईन कर वसूली को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पंचायत पदाधिकारियों व पूर्व पदाधिकारियों के द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता के लिए राशि वसूली की कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए साथ ही राशि का गबन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कहा।
बैठक में बाढ़ प्रभावितों का फसलों का मुआवजा के प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। तहसील कार्यालय में मिसल रिकार्ड अपडेशन व ऑनलाईन कार्य को सप्ताहांत तक पूर्ण कर तहसील कार्यालय में रिकार्ड संबंधित कार्य की सेवाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला से पलायन करने वाले मजदूरों की पूरी जानकारी रखने के निर्देश श्रम पदाधिकारी को दिए।

उन्होंने 5-5 पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर पलायन पंजी का अद्यतन  जानकारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व प्रकरणों, लोक सेवा केन्द्र की सेवाओं, राजस्व वसूली सहित अन्य प्रकरणों पर चर्चा कर आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व के समय-सीमा से अधिक लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र में रनिंग वॉटर स्वीकृति की समीक्षा कर व्यवस्था दूरूस्त करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अरहर, मुंग, उड़द का समर्थन मूल्य पर खरीदी, धान खरीदी की तैयारी और मक्का खरीदी कार्य में सभी मैदानी अमलों का व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। धान के बदले अन्य फसल को बढावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करने तथा मक्का की खरीदी को बढावा देने के निर्देश दिए। रैली कोसा के प्रोडेक्शन का संज्ञान लेकर खरीदी कार्य में वृद्धि करने के निर्देश दिए। देवगुड़ी के विकास कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

समय-सीमा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक रखी गई। जिसमें तम्बाकू नियंत्रण के संबंध में कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त रखने हेतु सूचना चस्पा करवाने, 200 रुपए का चालानी कार्यवाही किए जाने तथा नगरीय निकाय क्षेत्र में तंबाकू और धूम्रपान से संबंधित विज्ञापनों को हटवाने की कार्यवाही करने की जानकारी दी गई। इंडियन स्वच्छता कार्यक्रम 24 सितम्बर से 27 सितम्बर कार्यालय परिसर का सफाई करवाने का अभियान किया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news