दुर्ग

समझाइश का असर नहीं, निगम ने बेदखली अभियान चलाकर यातायात को बाधित करने वाले ठेले खोमचे हटवाया
21-Sep-2022 4:34 PM
समझाइश का असर नहीं, निगम ने बेदखली अभियान चलाकर यातायात को बाधित करने वाले ठेले खोमचे हटवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 सितंबर।
आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ टीम मु य मार्गो में बेदखली अभियान चलाया गया। जीई रोड के किनारे की जमीन पर अवैध रूप से ठेला, बॉस बल्ली लगा कर किए गए कब्जे को हटाया गया।

अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा ने टीम के साथ राजेन्द्र पार्क चौक से लेकर रायपुर नाका तक जीई रोड के दोनों तरफ सर्विस रोड के किनारे अवैध रूप से ठेले, खोमचों को बेदखली की कार्रवाई करते हुए यातायात बाधित करने वाले अवैध ठेले खोमचे को हटवाया  गया। लंबे समय से सडक़ किनारे अवैध कब्जे की नियत से बॉस बल्ली से किये गये घेरे को हटाने को कहा गया, लेकिन कब्जाधारियों को समझाइस का असर नही हुआ तो कारर्वाही की गई। वहीं मोटर मैकेनिक का कार्य करने वालों के द्वारा कई स्थान पर सडक़ किनारे पुराने कंडम और मर मत कार्य के लिए वाहनों को रखकर कबाड़ पडे को तत्काल हटाने के लिए अधिकारी ने 24 घंटे का समय दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शहर मु य मार्गो में ठेले गुमटी या अन्य प्रकार के अवैध अतिक्रमण कर यातायात बाधित न करें। दोबारा अतिक्रमण किया जाने पर जुर्माना के साथ सामान जब्त की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के मौके पर भुवनदास साहू,ईश्वर वर्मा, शशि कांत यादव व अतिक्रमण विभाग की टीम मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news