महासमुन्द

राजभाषा आयोग का सम्मेलन आज
21-Sep-2022 5:44 PM
 राजभाषा आयोग का सम्मेलन आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 21 सितम्बर। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा महासमुंद में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ राजभाषा सम्मेलन का आयोजन 22 सितंबर गुरुवार को प्रात:10.30 बजे से किया जा रहा है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उषा पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में राशि महिलांग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुंद, नीलेश क्षीरसागर कलेक्टर महासमुंद, भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक महासमुंद, प्रो.डा.अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद,डा. अनिल भतपहरी सचिव राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ रायपुर उपस्थित होंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति लोक कलाकारों द्वारा की जायेगी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें प्रमुख रूप से साहित्यकार आनंद तिवारी पौराणिक, छत्तीसगढ़ी राजभाषा के दशा और दिशा सौरिन चन्द्रसेन द्वारा राजकाज में छत्तीसगढ़ी रुपेश तिवारी बागबाहरा द्वारा आठवी अनुसूची में छत्तीसगढ़ी पुरुषोत्तम दीवान छत्तीसगढिया बसना द्वारा संस्कृति रक्षा बर छत्तीसगढ़ी भाषा मं अध्ययन अध्यापन एवं विद्याभूषण सतपथी सरायपाली द्वारा छत्तीसगढ़ी और स्थानीय भाषा बोली में अंर्तसंबंध पर विचार रखा जायेगा।
 जिला स्तरीय इस गरिमामय समारोह में साहित्यकारों का सम्मान होगा एवं जिले भर से उपस्थित कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news