दुर्ग

एक ही दिन में सीएचसी धमधा में 8 बच्चों ने सीजेरियन आपरेशन से लिया जन्म
21-Sep-2022 7:54 PM
एक ही दिन में सीएचसी धमधा में 8 बच्चों ने सीजेरियन आपरेशन से लिया जन्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 सितंबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में रिकॉर्ड 8 प्रसूति महिलाओं का आपरेशन द्वारा प्रसव करवाया गया। डॉ. डीपी ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण अंचल में यह रिकॉर्ड पहली बार किसी स्वास्थ्य केंद्र ने हासिल किया है। टीम ने 8 प्रसूति केस में आपेरशन किया गया, जिसमें से एक केस प्रयमी ग्रेविडा बच्चे ने गंदा पानी पी लिया था का था। प्रयमी ग्रेविडा में बच्चें को बचाने में कठनाई थी ,परंतु चिकित्सकीय टीम ने अपनी दक्षता का परिचय देते हुएए इस क्रिटिकल सर्जरी को चिकित्यकीय टीम ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया। वर्तमान में अभी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में मां और बच्चें पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में बच्चें को टीकाकरण किया गया और माताओं के पोषण के लिए स्वल्पाहार भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही 6 केस का ऑपरेशन के बाद नसबंदी किया गया है।

  पूरी प्रक्रिया डॉ. डी पी ठाकुर खंड चिकित्सा अधिकारी धमधा के कुशल नेतृत्व में की गई है। ऑपरेशन कक्ष में डॉ. शीतल यादव निश्चेतना विशेषज्ञ कु हारी,डॉ. रचना अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ धमधा, डॉ दिशा ठाकुर स्त्री रोग विशेषज्ञ धमधा, मीना प्रकार, मिथलेश सिंगोर, रमा नर्सिंग अधिकारी, कविता ओटी सहायक, बिन्दा ठाकुर, शिव सिंह ओटी सहायक की टीम द्वारा करवाया गया है। समस्त कार्य के संचालन में राजेन्द्र वर्मा बीपीएम धमधा, गोविंद उद्दे बीईटीओ धमधा एवं समस्त टीम का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news